अपना दल एस के द्वारा भगवान बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि की स्मृति में कार्यक्रम हुआ।

बिजनौर – ( नजीबाबाद ) भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष शैलेंद्र चौधरी जी ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा ने जल, जंगल और जमीन की रक्षा के लिए अंग्रेजों के खिलाफ उलगुलान किया था. इसी उलगुलान ने उन्हें भगवान बना दिया. धरती आबा के नाम से मशहूर बिरसा मुंडा काफी कम उम्र में इतने लोकप्रिय हो गए थे कि अंग्रेज उनसे खौफ खाने लगे थे और उन पर 500 रुपए का इनाम घोषित किया था. 9 जून 1900 को इस महामानव की रांची जेल में मौत हो गयी थी! जल, जंगल और जमीन की रक्षा के लिए भगवान बिरसा मुंडा ने ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ उलगुलान (विद्रोह) किया था. उलगुलान की ही ताकत थी कि अंग्रेज उनके आगे झुके और आदिवासियों की जमीन की रक्षा के लिए छोटानागपुर टेनेंसी एक्ट (सीएनटी) लागू किया गया. वे आम लोगों के बीच इतने लोकप्रिय हुए कि उन्हें भगवान का दर्जा दिया गया. वर्ष 2000 में झारखंड अलग राज्य बना, तो झारखंड स्थापना दिवस के लिए उनके जन्मदिवस 15 नवंबर को चुना गया. भारत सरकार उनकी याद में डाक टिकट जारी कर चुकी है. संसद में उनकी तस्वीर लगी है. जनजातीय गौरव दिवस के रूप में इनकी जयंती घोषित की गयी है। इस अवसर पर राहुल शर्मा , पवन चौधरी, वकील अहमद, जिलाउपाध्यक्ष अयूब अहमद , सूर्य प्रताप सिंह ,अभिशेक सिंह। scst मंच विधान युवा सभा अध्यक्ष और राजीव , डॉक्टर साहब प्रदीप , वकील अहमद, दीपक जाटव , अमित गुर्जर, हारून मंसूरी सद्दाम मलिक अनूप बाल्मीकि ,अमन सरदार ,कपिल भाई ,इमरान ,नरेश नरेंद्र, आदि उपस्थित रहे।