उत्तर प्रदेशपर्व

निकाला जुलूससे ए-मोहम्मदी शहर में गूंजा सरकार की आमद मरहबा।

बिजनौर – ( नजीबाबाद ) पैगंबर मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के योमे- ए -पैदाइश के मौके पर सोमवार को जिले भर में जुलूस से मोहम्मदी धूमधाम से निकला गया इस दौरान मुस्लिम समुदाय में एक अलग ही रौनक दिखाई दे रही थी मानो जुलूस में शामिल होने के लिए पूरा जन सैलाब उमर पड़ा हो सर पर हरा साफा बाध लकदख कपड़ों में सजे लोग एक हाथ में मजहभी परचम तो दूसरे हाथ में मजहबी किताब लेकर जुलूस में शामिल हुए जुलूस में सरकार की आमद मरहबा आका की आमद मरहबा हुजूर की आमद मरहबा की सदैव बुलंद होती रही । जन्म दिवस के अवसर पर पूरा शहर जश्न के माहौल में डूबा है शहर के सभी मुस्लिम बहुल इलाकों में 12 रबी उल अव्वल का जुलूस निकाला गया सुबह कमालपुर पंचायत के मीरापुर से निकले गए जुलूस में इस्लामी झंडों को लहराने बच्चे और जवान सरकार की आमद मरहबा सरकार की आमद मरहबा पढ़ते हुए चल रहे थे जुलूस ए मोहम्मदी हर साल की तरह इस वर्ष भी पूरी शान शौकत के साथ निकला गया।

सैदपुर मीरा से शुरू हुआ सुबह 7:30 बजे जुलूस मोहम्मदी निकला सैदपुर मीरा से शुरू होकर कमालपुर पहुंचकर सभा में परिवर्तित हुआ इसके बाद तकरीर और दुआ हुई नूरी मस्जिद के इमाम रिजवान रजा रिजवानी व मौलाना गुलाम मुर्तजा ,मौलाना गुलाम मुस्तफा, ने तकरीर में पैगंबर साहब के जीवन के बारे में बताया गया और उनके द्वारा बताए गए रास्तों पर चलने की बात कही गई इसके अलावा देश और दुनिया में अमन और शांति के लिए दुआ की गई जुलूस से मोहम्मदी में मौजूद, वार्ड मेम्बर फरीद अहमद ,नजाकत,जाकिर अहमद, इब्राहिम, मोहम्मद इस्माइल, रिजवान अहमद ,अब्दुल कादिर, जाबिर अहमद, ,नूर हसन, जुबेर, इरशाद अहमद, इकबाल अहमद, मकबूल अहमद, अशरफ अली, हाजी जब्बार, बंदे हसन, जफर अली, मुनीर अहमद, फुरकान अहमद ,इकबाल अहमद, अफजाल अहमद ,पूर्व ग्राम प्रधान पति आफताब आलम अंसारी, डॉक्टर नूर मोहम्मद ,युवा पत्रकार शहजाद मलिक, हनीफ अहमद, सुल्तान अहमद,पत्रकार शादाब रजा ,फाजिल रजा, अरबाज , गुलजार, शाकिब,रहमान,जिशान,दानिश, ताबिश, दिलबर, नाजिम सैदपुर मीरा से मोबीन अहमद, शमशीर अहमद, फारूक अहमद, शाहिद मिस्त्री ,मुस्तकीम अहमद, अतीक अहमद ,बाबू शेख, ल ईक शेख ,आबिद सलमानी , हनीफ शेख आसिफ अली, शाकिर अली, यूनुस,आदि लोगों ने जुलूस ए मोहम्मदी में शिरकत कर सरकार की आमद मरहबा सरकार की आमद मरहबा के नारो से गूंज ईद मिलादुन्नबी का जुलूस अजीमओ शान तरीके से निकाला गया जुलूस अपनी पुरानी सानू शौकत के साथ उर्दू महा की 12 तारीख को जिसमें बच्चों के साथ बुजुर्ग भी शामिल थे और सरकार की आमद मरहबा के नारे लगा रहे थे जुलूस के रास्ते में भव्य सदस्यवत की गई थी जुलूस सुबह सैदपुर मीरा से कमालपुर होते हुए नजीबाबाद पहुंचकर नजीबाबाद नजीबुदौला पर समाप्त हुआ। जुलूस समाप्त होने के बाद आयोजकों ने सभी शासन प्रशासन का शुक्रिया अदा किया शासन के सहयोग का आभार किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button