पुण्यश्लोक अहिल्याबाई होल्कर शताब्दी स्मृति अभियान के तहत नजीबाबाद विधानसभा में पंचायत प्रतिनिधि सम्मेलन हुआ।

बिजनौर – ( नजीबाबाद ) पुण्यश्लोक अहिल्याबाई होल्कर शताब्दी स्मृति अभियान के तहत नजीबाबाद विधानसभा में पंचायत प्रतिनिधि सम्मेलन हुआ जिसमे भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेश सैनी ने अपने सम्बोधन ने अहिल्याबाई होल्कर के जीवन के बारे में बताया कि वे जीवन भर आप करने, झूठे मोह का त्याग कर एक जनता देवी के रूप में कार्य करती रही। अहिल्याबाई होल्कर ने अपने राज्य की सीमाओं के बाहर भारत भर के प्रसिद्ध तीर्थों और स्थानों में मन्दिर घाट बनवाए, कुएं और बाबडियो का निर्माण कराया बनवारी, भूखो को अन्न, प्यासो के लिए पानी,मन्दिरो में विद्वानों की नियुक्ति कराई तथा बनारस के काशी विश्वनाथ मंदिर व 12 ज्योतिलिंगो में सोमनाथ मन्दिर उनके मुख्य योगक्षण हो अन्धविश्रासो और रूढ़ियों को दूर करने कि कोशिश की तथा उत्कृष्ट विचारो एवं नैतिक आचरण के चलते ही समाज में उन्हें देवी का दर्जा मिला। वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व मंत्री राजा भारतेन्दु ने भी उनके जीवन पर प्रकाश डाला और प्रमुख बातो को रखा ब्लाक प्रमुख तपराज देशवाल की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम का संचालन बलराज त्यागी ने किया कार्यक्रम के राजन टंडन गोल्डी, मंडल अध्यक्ष वरुण आत्रे, भूपेन्द्र राजपूत पूर्व एमएलसी सुबोध प्रराशर, राजकुमार प्रजापति, कपिल राजपूत प्रधान राहुल हुड्डा , धोर सिंह, सत्यपाल सिंह, बीडीएस सदस्य बबीता, प्रधान मूलचन्द, नौबाहर सिंह, शिवम चौहान, अरविंद विश्वकर्मा, मनीषा सैनी,आदि रहे।