जनपद बिजनौर के 200 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में उद्यमियों/समाजसेवी व्यक्तियों के साथ बैठक आयोजित की गयी।
बिजनौर – जनपद बिजनौर के 200 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में बिजनौर महोत्सव कार्यक्रम मनाए जाने की तैयारियों के संबंध में महात्मा विदुर सभागार कलक्ट्रेट में विभागीय अधिकारियों एवं विभिन्न उद्यमियों/समाजसेवी व्यक्तियों के साथ बैठक आयोजित की गयी। बिजनौर महोत्सव कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जनपद बिजनौर को देश एवं विदेश स्तर पर एक विशेष पहचान दिलाना और लोगों को बिजनौर के बारे में बताना है। बिजनौर महोत्सव कार्यक्रम तीन दिवस तक मनाने एवं इसके अन्तर्गत जिला मुख्यालय पर विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक, ऐतिहासिक कार्यक्रम आयोजन, जनपद बिजनौर के इतिहास के बारे में लोगों को अवगत कराने के साथ ही स्पोर्ट्स एक्टिविटी का भी आयोजन किया जाना प्रस्तावित है। सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी भूमिका निभाना सुनिश्चित करें।