उत्तर प्रदेशधर्मपर्व

जनपद बिजनौर के राजपत्रित अधिकारीगण एवं थाना प्रभारियों के साथ गोष्ठी की गयी |

बिजनौर – पी0सी0 मीना, अपर पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा पुलिस लाईन, जनपद बिजनौर स्थित सभागार में जनपद बिजनौर के राजपत्रित अधिकारीगण एवं थाना प्रभारियों के साथ गोष्ठी कर श्रावण मास में कांवड़ यात्रा, आगामी मोहर्रम-2023 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु की गयी तैयारियों, अपराध नियन्त्रण एवं कानून-व्यवस्था की समीक्षा कर निम्न आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गयेः-

1- आगामी त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु प्रत्येक थाना क्षेत्र में धर्म गुरूओं/व्यापारियों/जनप्रतिनिधियों व पुलिस के रिटायर कर्मियों के साथ मीटिंग कर सामंजस्य स्थापित कर लिया जाये एवं निरंतर संपर्क में रहा जाये।

2- मोहर्रम पर्व को देखते हुये सतर्क दृष्टि रखी जाये और पर्याप्त पुलिस बल नियुक्त किया जाये एवं कानून व्यवस्था को देखते हुये क्यूआरटी टीम का गठन अवश्य कर लिया जाये।

3- सभी पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण अपने-अपने क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाये रखने हेतु ताजिये ले जाने वाले मार्ग पर नियमित फुट पेट्रोलिंग करना सुनिश्चित करें।

4- सोशल मीडिया पर सतर्क दृष्टि रखते हुये भड़काऊ पोस्ट करने वाले अराजक तत्वों पर विरूद्ध कठोर दण्डात्मक कार्यवाही अमल में लायी जाये।

5- ताजिये ले जाने वाले मार्ग पर सीसीटीवी कैमरे व ड्रोन कैमरे से निगरानी निरन्तर की जाये ।

6- ताजिये वाले मार्ग पर गड्ढे/ जलभराव सही कराने हेतु तथा उचित लाइट की व्यवस्था व नीचे लटके बिजली के तारों को संबधित विभाग से समन्वय स्थापित कर समय से ठीक करा लिया जाये ।

7- शांति व्यवस्था के दृष्टिगत अराजक तत्वों को चिन्हित कर शीघ्र ही उनके विरूद्व निरोधात्मक कार्यवाही की जाये ।

8- सभी जुलूसों में पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की ड्यूटी बॉक्स फॉरमेशन में लगायी जाये ।

9- आपराधिक घटनाओं की रोकथाम हेतु आपरेशन दृष्टि के अन्तर्गत कृत कार्यवाही की समीक्षा कर सभी थाना प्रभारियों को अपने क्षेत्र के सम्भ्रान्त व्यक्तियों को अपने घर पर सीसीटीवी कैमरे लगाने हेतु प्रेरित करने के लिये निर्देशित किया गया।

10-साम्प्रदायिक संघर्ष/ जातिय संघर्ष में पंजीकृत अभियोगों में कृत कार्यवाही की समीक्षका कर उनका गुण-दोष के आधार पर शीघ्र अनावरण करने हेतु निर्देशित किया गया।

11- गौकशी के पंजीकृत अभियोगों में कृत कार्यवाही की समीक्षा कर गौकशी में संलिप्त अभियुक्तों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

12- महिलाओं से सम्बन्धित अपराधों को गम्भीरता से लेते हुये उनका गुण-दोष के आधार पर शीघ्रता से अनावरण करने हेतु निर्देशित किया गया।

13- पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 के निर्देशन में महत्वपूर्ण अपराधों की विवेचनाओं के गुणवत्तापरक निष्पक्ष एवं शीघ्र निस्तारण तथा मा0 न्यायालयों में सघन पैरवी कर सजा कराये जाने हेतु अभियान चलाकर की गयी कार्यवाही की समीक्षा कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

अपर पुलिस महानिदेशक, बरेली जोन महोदय द्वारा पुलिस उप महानिरीक्षक, मुरादाबाद परिक्षेत्र के साथ जनपद बिजनौर पुलिस कार्यालय में बने नवनिर्मित महिला हेल्प डेस्क का उद्घाटन कर फीडबैक सेल का निरीक्षण किया गया एवं कांवड़ यात्रा/आगामी मोहर्रम पर्व के दृष्टिगत 112 कंट्रोल रूम तथा वहां बने सीसीटीवी कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर सम्बन्धित को कानून-व्यवस्था बनाये रखने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button