जिला उद्योग बन्धु समिति तथा पी0एम0 विश्वकर्मा योजना से संबंधित बैठक आहूत की गई।
बिजनौर – जिला उद्योग बन्धु समिति तथा पी0एम0 विश्वकर्मा योजना से संबंधित बैठक कलक्ट्रेट सभागार में आहूत की गई। जिसमें उद्यमियों तथा अन्य सभी सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि औद्योगिक विकास में गतिशीलता लाने के उद्देश्य से उद्यमियों के सम्मुख आने वाली समस्याओं का तत्परता के साथ निराकरण सुनिश्चित किया जाए ताकि जनपद का औद्योगिक विकास और अधिक तेजी से आगे बढ़ सके। उद्योग बंधुओं द्वारा बैठक में उद्योग हित के साथ जनहित से जुड़े कतिपय बिन्दू जैसे सड़क, स्वास्थ्य, बिजली, स्वच्छता, पर्यटन, भूमि, एमओयू आदि उठाए गए, जिस पर संबंधित को जल्द से जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए गए। जनपद के औद्योगिक आस्थान नगीना के भूखण्ड संख्या-1बी आंवटी स्व0 श्री महेश चन्द्र अग्रवाल के प्रतिनिधि श्रीमती विमलेश अग्रवाल द्वारा भूखण्ड पर औद्योगिक गतिविधि संचालन नही की गयी है एवं भूखण्ड को आवासीय रूप में प्रयोग किया जा रहा है जिस पर निर्देश दिये गये कि उक्त भूखण्ड को तुरन्त प्रभाव से सील किया जाये एवं स्व0 श्री महेश चन्द्र अग्रवाल के प्रतिनिधि को वारिसान उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया।
निवेश मित्र पोर्टल पर प्राप्त आवेदनों का ससमय निस्तारण सुनिश्चित किया जाने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया जिससे कि किसी भी उद्यमी को अनावश्यक परेशान न होना पड़े, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। बैठक में एमओयू क्रियान्वयन, मुख्यमंत्री शिक्षुता प्रोत्साहन योजना शिक्षुओं का पंजीकरण की समीक्षा के अंतर्गत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।पीएम विश्वकर्मा योजना की समीक्षा करते हुये अवगत कराया गया कि पीएम विश्वकर्मा योजना भारत सरकार द्वारा संचालित महत्वाकांक्षी योजना है, इस योजना के अंतर्गत विभिन्न व्यवसायों का चिन्हीकरण किया गया है। इस योजना के अन्तर्गत जनपद का 1500 का लक्ष्य निर्धारित किया गया है जब आवेदन 1 लाख से अधिक प्राप्त हुये हैं। सहायक आयुक्त उद्योग को निर्देशित किया गया कि वह लक्ष्य के अनुरूप प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले लाभार्थियों की सूची बनाकर प्रधानाचार्य आई0टी0आई0 बिजनौर को उपलब्ध करायें ताकि उनके द्वारा प्रशिक्षण दिलाया जा सके तथा लक्ष्यों की पूर्ति की जा सके।