जिला उद्योग बन्धु समिति व जिला निर्यात समिति की बैठक आहूत की गयी।

बिजनौर – महात्मा विदुर सभागार कलक्ट्रेट बिजनौर में जिला उद्योग बन्धु समिति व जिला निर्यात समिति की बैठक आहूत की गयी, जिसमें मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन), उपायुक्त (उद्योग) सहित अन्य सम्बन्धित विभाग वन विभाग, अधिशासी अभियन्ता विद्युत विभाग, चिकित्सा विभाग, लीड बैंक अधिकारी, जी0एस0टी0 विभाग व उद्योग बन्धुगण आदि अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। बैठक में निवेश मित्र पोर्टल (सिंगल विण्डों सिस्टम) पर तय समय सीमा के उपरान्त उद्यमियों के लम्बित प्रकरणों में अनुमतियाँ/अनापत्ति प्रमाण-पत्र जारी करने हेतु सम्बन्धित विभागों को निर्देश दिये गये हैं। रेलवे क्रासिंग पर पुल निर्माण करने, मुख्यमंत्री शिक्षुता प्रोत्साहन योजना (उच्च शिक्षा), क्राप केयर आर्गेनिक्स एल0एल0पी0 ग्राम अकबरपुर आँवला, पोस्ट किशनपुर रायपुर रोड, नजीबाबाद, श्रीराम इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन एण्ड प्रोफेसनल स्टडीज पिपलसाना धामपुर कॉलेज की रोड प्रधानमंत्री त्वरित योजना के अन्तर्गत बनाये जाने, ग्राम औरंगजेबपुर लाल मुहम्मद में एक पानी का प्लाण्ट लगाये जाने, रेलवे स्टेशन रोड बिजनौर में लाईट की व्यवस्था कराये जाने, बिजली विभाग में मीटर की समस्याओं के निस्तारण इत्यादि विषयों पर चर्चा की गयी। इसके साथ ही जनपद में जिन औद्योगिक आस्थान में अकार्यरत ईकाइयों द्वारा पुनः कार्य प्रारम्भ नहीं किया गया है ऐसी अकार्यरत ईकाइयों के निरस्तीकरण हेतु आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।