उत्तर प्रदेशसामाजिक
जिला श्रम बन्धु, बंधुआ श्रम सतर्कता समिति एवं बाल श्रम की जिला टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गयी।

बिजनौर – जिला श्रम बन्धु, बंधुआ श्रम सतर्कता समिति एवं बाल श्रम की जिला टास्क फोर्स की बैठक महात्मा विदुर सभागार कलक्ट्रेट में आयोजित की गयी, समीक्षा बैठक में सहायक श्रमायुक्त को निर्देश दिये कि होटल, ढाबे, ऑटोमोबाइल, कारखानों का औचक निरीक्षण कर उन बच्चों को चिन्हित करें, जिनकों बाल श्रम में लगाया गया है। यदि 14 वर्ष से कम उम्र के बच्चे श्रम करते हुए पाये जाएं तो उन्हें अवमुक्त कराते हुए उनके पुनर्वास की व्यवस्था सुनिश्चित करंे। संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये है कि योजनाबद्ध रूप से शासकीय विभागों व संबंधित एनजीओ के साथ आपस में समन्वय स्थापित करते हुए बाल श्रम पर नियंत्रण करना सुनिश्चित करें। बाल श्रम कराना एक दंडनीय अपराध है, इस को रोकने के लिए सामूहिक रूप से प्रयास करने होंगे।