जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गयी।

बिजनौर – जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक महात्मा विदुर सभागार कलेक्ट्रेट में आयोजित की गयी, जिसमें अपर जिलाधिकारी (प्रशासन), अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। समीक्षा बैठक में विगत माह में घटित दुर्घटनाओं का संज्ञान लेते हुए परिवहन, लो0नि0वि0 तथा एन0एच0ए0आई0 विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि संवेदनशील एक्सीडेंटल स्थानों पर जो दुर्घटनाएं हो रही है, उन्हें चिन्हित कर दुर्घटनाओं के रोकथाम संबंधी सभी आवश्यक निवारक उपाय करना सुनिश्चित करें। जिससे दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके। विभिन्न वर्षों में चिन्हित स्पोट्स की समीक्षा के दौरान ब्लैक स्पोट्स का वेरिफिकेशन कराना तथा सड़कों को गडढामुक्त कराने के निर्देश दिये गये। जिला विद्यालय निरीक्षक एवं ए0आर0टी0ओ0 को निर्देश दिए गए कि जनपद में कोई भी स्कूली वाहन बिना फिटनेस के सड़कों पर न चलें। साथ ही स्कूलों में बच्चों को हैलमेट के प्रति जागरूक करने व शहर के विद्यालयों के बाहर खड़े होने वाले वाहन, जो यातायात को प्रभावित करते हैं, को चिन्हित करते हुए उन विद्यालयों के प्रबंधकों को नोटिस जारी करना सुनिश्चित करें। प्रत्येक नगर निकाय क्षेत्र में अधिक भीड़भाड़ वाले रास्तों का चिन्हिकरण कर उन पर ई-रिक्शा का आवागमन प्रतिबंधित करें तथा उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई करें। 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों द्वारा ड्राइविंग करने पर उनका चालान कर उनके अभिभावकों को भी निर्देशित करें कि इसकी पुनरावृत्ति न होने पाएं।