उत्तर प्रदेशसामाजिक

जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय) की बैठक का आयोजन किया गया।

बिजनौर – महात्मा विदुर सभागार कलक्ट्रेट बिजनौर में जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय) की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी सहित सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। बैठक में समीक्षा के समय जनपद में संचालित प्रसव केन्द्र की प्रगति, परिवार कल्याण कार्यक्रम की 2023-24 की तुलनात्मक उपलब्धि, पोषण ट्रेकर, प्रत्येक ग्रामों में सैम बच्चों का परीक्षण करने, एनीमिया मुक्त भारत, माह जून में 28 बच्चों को एन0आर0सी0 जिला पुरुष चिकित्सालय में भर्ती कराये जाने, आयुष्मान आरोग्य मन्दिर सेन्टर, ई-संजीवनी, आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत आयुष्मान कार्ड के आवेदनों और उनकी डिलीवरी, इमरजेन्सी मेडिकल ट्रांसपोर्ट सर्विसेज एम्बुलेंस 108 व 102 की स्थिति, राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम, राष्ट्रीय वैक्टर जनित रोग नियन्त्रण कार्यक्रम में प्राइवेट होस्पिटलों से रिपोर्ट लेने व राष्ट्रीय दृष्टिहीनता एवं दृष्टिदोश नियन्त्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद में नेत्र स्क्रीनिंग शिविर आयोजन करने एवं मोतियाबिन्द ऑपरेशन किये जाने हेतु राम रहीम आई चैरिटेबल को एन0जी0ओ0 के रूप में चयन करने व इत्यादि विषयों पर चर्चा की गयी। इसके साथ ही हैल्थ रैंकिंग डैशबोर्ड के अंतर्गत रैंकिंग बढ़ाने व हैल्थ रैंकिंग डैशबोर्ड पर डाटा की समयानुसार फीडिंग करने हेतु समस्त एम0ओ0आई0सी0 को निर्देशित किया गया, ताकि जिले की रैंकिंग हैल्थ डैशबोर्ड पर प्रभावित न होने पाये। आभा आईडी एक महत्वपूर्ण विषय है, दैनिक आधार पर शहरी क्षेत्र में इसकी निरन्तर मॉनिटरिंग करना सुनिश्चित की जायें। बायोमेट्रिक के आधार पर सभी स्वास्थ्य कर्मियों का वेतन भुगतान किया जाना अनिवार्य है। जे0एस0वाई0 परिवार नियोजन के अन्तर्गत जिन आशाओं द्वारा मानक के अनुरूप कार्य नहीं किया जा रहा है उन आषाओं के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही कर उन्हें टर्मिनेट किये जाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button