उत्तर प्रदेशसामाजिक
मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान की बैठक आयोजित हुई।
बिजनौर – महात्मा विदुर सभागार कलक्ट्रेट बिजनौर में जिला उद्योग बन्धु समिति, निर्यात समिति, एम0ओ0यू0 क्रियान्वयन तंत्र, पी0एम0 विश्वकर्मा योजना एवं मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान की बैठक आयोजित हुई, जिसमें मुख्य विकास अधिकारी सहित जनपद के उद्योग बन्धुओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। बैठक में निवेश मित्र पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों का निस्तारण करने, औद्योगिक विकास में गतिशीलता लाने के उद्देश्य से उद्यमियों के सम्मुख आने वाली समस्याओं का प्राथमिकता के साथ निराकरण करने, बिजनौर रेलवे क्रॉसिंग पर बाहरी वाहनों द्वारा उड़ने वाली धूल से हो रहे वायु प्रदूषण से बचाव के लिए प्रतिदिन पानी का छिड़काव कराये जाने व इत्यादि बिन्दुओं पर समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।