
मसूरी: देहरादून-मसूरी रोड पर भट्टा गांव के पास मंगलवार शाम को भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां आमने-सामने से आ रही तेज रफ्तार कारों की जोरदार भिड़त हो गई। इस हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे 108 की मदद से हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। इस हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है।
वीडियो में साफ दिख रहा है कि किसी तरह से दो कारों से बीच आमने-सामने से जोरदार टक्कर हुई। इस दुर्घटना के बाद सड़क के दोनों ओर लंबा जाम लग गया था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों कारों को साइड करवाया, जिसके बाद ही यातायात सुचारू हो पाया।मसूरी कोतवाली अरविंद चौधरी ने बताया कि राजपुर निवासी राहुल अपने मित्र के साथ मसूरी से देहरादून की ओर जा रहे थे, तभी भट्टा गांव के निटक देहरादून से आ रही हरियाणा के पर्यटकों के वाहन से उनकी टक्कर हो गई। जिससे दोनों कारें बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने बताया कि इस हादसे में राहुल गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायल राहुल को कार से बाहर निकाला। राहुल की हालात को देखते हुए उसे 108 एंबुलेंस की मदद से उप जिला चिकित्सालय मसूरी भेजा गया, जहां पर उसका उपचार किया जा रहा है। पुलिस ने दोनों वाहनों को सड़क से किनारे कर मार्ग को यातायात के लिये सुचारू किया।