बिजनौर में एक वृहद ऋण वितरण शिविर का हुआ आयोजन |

बिजनौर – उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र बिजनौर ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार अंतर्राष्ट्रीय एम०एस०एम०ई० दिवस के अवसर पर जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र, बिजनौर में एक वृहद ऋण वितरण शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती इन्दिरा सिंह, अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद, बिजनौर द्वारा की गयी।उन्होंने बताया कि इस अवसर पर मा० मुख्यमंत्री जी उ०प्र० की अध्यक्षता में लोक भवन लखनऊ में आयोजित मेगा शो का सजीव प्रसारण स्थानीय उद्यमियों एवं लाभार्थियों समक्ष किया गया। जिले स्तर पर विभिन्न लाभार्थी परक योजना यथा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद योजनाओं में कुल रू0 1.70 करोड़ का ऋण विभिन्न बैकों के माध्यम से स्वीकृत एवं वितरित कराया गया। इस अवसर पर मा० नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा लाभार्थियो को चौक वितरण भी किया गया। जिससे स्थानीय बेरोजगार युवा एवं युवती अपने स्वरोजगार को प्रारम्भ कर सकें। इस दिवस में लगभग 250 लाभार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। इसके अतिरिक्त विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अन्तर्गत भी 50 लाभार्थियों को टूलकिटों प्रदान की गयी।उन्होंने यह भी बताया कि जनपद बिजनौर में विशेष उपलब्धि रही। नगीना हैंडीक्राफ्ट के इरशाद अली मुल्तानी व मतलूब अहमद, जुल्फिकार आलम को जी०आई० टैग मा० मुख्यमंत्री जी के कर कमलों से प्रदान किया गया जिसमें जनपद बिजनौर की महान उपलब्धि रही।