तेज रफ्तार कार ने स्कूटी में मारी टक्कर।
बिजनौर – मेरठ-पौड़ी नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार कार ने स्कूटी में टक्कर मार दी। जिसमें स्कूटी पर सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि इस हादसे की चपेट में आकर एक अन्य बाइक सवार घायल हो गया।रविवार की देर शाम बिजनौर की ओर से नजीबाबाद की तरफ जा रही कार ने स्वाहेड़ी बाईपास के पास सामने से आ रही है एक स्कूटी में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से स्कूटी पर सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया गया कि स्कूटी सवारी युवक नजीबाबाद से बिजनौर की ओर आ रहे थे।जिस वक्त यह हादसा हुआ इस दौरान बिजनौर के मोहल्ला चाहशीरी का रहने वाला अब्दुल्ला (23) पुत्र इकबाल अपनी बाइक से वहां से गुजर रहा था जो की इसी हादसे की चपेट में आकर घायल हो गया।मौके पर पहुंचे शहर कोतवाल सुशील कुमार ने मृतकों की शिनाख्त का प्रयास किया। तमाम प्रयास के बाद भी स्कूटी सवार मृतकों की पहचान नहीं हो सकी। उधर शहर कोतवाली पुलिस ने कार चालक को हिरासत में ले लिया है।