जनपद के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र पर कटान का स्थलीय निरीक्षण किया गया।
बिजनौर – जनपद के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र/गंगा नदी पर निर्मित चौ0 चरण सिंह मध्य गंगा बैराज के बायें अफलक्स बन्ध पर कटान का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0), अधियाासी अभियन्ता, अफजलगढ़ सिंचाई खण्ड धामपुर, तहसीलदार सदर, खण्ड विकास अधिकारी मौ0पुर देवमल, सहायक अभियन्ता, मध्य गंगा नहर निर्माण खण्ड-5 बिजनौर सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान गंगा नदी पर निर्मित चौ0 चरण सिंह मध्य गंगा बैराज के बायें अफलक्स बन्ध के कि0मी0 6.000 से 6.400 तक कटाव व 7.200 से 7.700 तक कटान रोधी कार्यों में गतिशीलता लाते हुए सम्बन्धित ठेकेदार से प्रभावी कार्यवाही कराते हुए 05 दिन के भीतर शेष कार्य को पूर्ण कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। मौके पर ग्राम रावली में मालन नदी पर बने रपटे के स्थान पर स्थायी पुल के निर्माण हेतु अधिशासी अभियन्ता, अफजलगढ़ सिंचाई खण्ड, धामपुर को निर्देशित किया गया कि नियमानुसार प्रस्ताव बनाकर शासन को प्रेषित करना सुनिश्चित करें। अधिशासी अभियन्ता, प्रा0ख0 लोक निर्माण विभाग, बिजनौर को निर्देशित किया गया कि रावली में नाला निर्माण हेतु प्रभागीय निदेशक, सामाजिक वानिकी प्रभाग, बिजनौर से समन्वय स्थापित कर अविलम्ब नाला निर्माण की कार्यवाही करायें ताकि अत्यधिक वर्षा के कारण किसी प्रकार की विपरीत स्थिति उत्पन्न होने की सम्भावना न रहें।