मस्तानी टीला मंदिर नजीबाबाद में भंडारे का आयोजन किया गया।
बिजनौर – ( नजीबाबाद ) ब्रह्मलीन बाबा चरण दास जी महाराज की 16वीं पुण्यतिथि के अवसर पर मस्तानी टीला मंदिर नजीबाबाद में भंडारे का आयोजन किया गया । जिसकी आयोजक महाराजनी सावित्री देवी (मस्तानी मंदिर नजीबाबाद) रहीं। भंडारे में सभी भक्तगण एवं श्रद्धालुओं ने प्रसाद में भोजन ग्रहण किया। जिसमें डॉक्टर राजू घाघट (वरिष्ठ समाजसेवी) अध्यक्ष: सी एल चैरिटेबल आई हॉस्पिटल, ने भी परिवार सहित भाग लिया और भंडारे का प्रसाद ग्रहण करने से पूर्व ब्रह्मलीन बाबा चरण दास जी को पगड़ी पहनाकर एवं शाल उड़ाकर व माल्यार्पण करके आशीर्वाद ग्रहण किया एवं महाराजनी सावित्री देवी जी को भी शॉल उड़ा कर आशीर्वाद लिया। भंडारे में महिलाओं में बच्चों एवं सभी श्रद्धालुओं में बड़ी श्रद्धा भाव से भोजन ग्रहण किया एवं सभी आने वाले भक्तों श्रद्धालुओं को प्रेम पूर्वक प्रसाद एवं भजन ग्रहण करवाया।भंडारे में सावित्री देवी, गुरमुख सैनी, सौरभ सैनी, विक्रांत विश्वकर्मा,सरिता, बिमला, रेखा घाघट, आदि सभी श्रद्धालु एवं भक्तगण उपस्थित रहे।