नेशनल मिशन ऑन एडिबिल ऑयल योजनान्तर्गत जनपद स्तरीय खरीफ किसान तिलहन किसान मेले का आयोजन किया गया।
बिजनौर – विकास भवन सभागार में नेशनल मिशन ऑन एडिबिल ऑयल (ऑयल सीड्स) योजनान्तर्गत जनपद स्तरीय खरीफ किसान तिलहन किसान मेला-2024 का आयोजन किया गया, जिसमें कृषि विभाग से संबंधित अधिकारी एवं भारी संख्या में किसान बन्धु मौजूद रहें।मेले में किसानों का आह्वान किया गया कि वह भारत को तिलहन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान दें। देश में तिलहन की कम पैदावार होने के कारण बाहर से तिलहन को आयात करना पड़ता है जिससे देश की अर्थव्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। अपने देश में ही तिलहन की पैदावार की अपार संभावनाएं मौजूद हैं यदि सार्थक प्रयास किए जाएं तो भारत तिलहन के क्षेत्र में भी आत्मनिर्भर बन सकता है। साथ ही गन्ना उत्पादन के साथ-साथ ट्रेंच विधि का प्रयोग करते हुए अन्य फसलें विशेष रूप से तिलहन का उत्पादन करें, जिससे उनकी आर्थिक आय में वृद्धि हो सके और तिलहन के पोषक तत्वों से खेत की मिट्टी भी स्वस्थ और उपजाऊ बन सके। किसानों को कृषि से समुचित आर्थिक लाभ फसलों के विविधीकरण एवं व्यवसायीकरण से शीघ्रता से संभव हो सकता है। कृषि के क्षेत्र में हो रहे आविष्कारों और अनुसंधानों पर नज़र रखें और खेतों में वैज्ञानिक विधियों और आधुनिक तकनीक एवं यंत्रों का प्रयोग करते हुए कृषि क्षेत्र को विकसित करें। जैविक खेती करने से जहां एक ओर रसायन युक्त खेती से बचा जा सकता है वही दूसरी ओर जैविक खेती में अधिक उत्पादकता होने के कारण वह मिट्टी को शक्तिशाली और उपजाऊ बनाती है।जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक को निर्देशित किया गया कि बैंकों से संबंधित किसानों की जो भी समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं उनका तत्परता के साथ निस्तारण करना सुनिश्चित करें साथ ही यह भी निर्देश दिए गए कि जिन बैंकों मे बैंक मैनेजर एवं ब्रांच मैनेजर से संबंधित जो भी शिकायतें प्राप्त हो रही है उनकी जांच कर चिन्हित करते हुए उनके खिलाफ आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। शासन द्वारा किसानों के हितार्थ संचालित कार्यक्रमों और योजनाओं का व्यापक रूप से इस तरह प्रचार-प्रसार कराएं कि ग्राम पंचायत स्तर पर उनके प्रति जागरूकता पैदा हो सके और छोटे स्तर के किसान भी जागरूक एवं प्रेरित होकर उनसे लाभान्वित हो सकें।