कोरोना काल में बंद हुई रेल सेवा को पुन शुरु करने की मांग रेल मंत्रालय से की गई |
बिजनौर – ( नजीबाबाद ) आदर्श नगर निवासी आरटीआई कार्यकर्ता मनोज शर्मा ने रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव को भेजे एक पत्र में अवगत कराया कि पूर्व में कोटद्वार के लिए आवंटित 5 रेल कोच देहरादून से चलकर दिल्ली को जानें बाली मंसूरी एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 4042 तथा हावड़ा जानें बाली दून एक्सप्रेस 3010 डाउन में कोटद्वार के लिए एक थ्री टायर कोच नजीबाबाद से जुड़ता था उक्त सेवा को भी कोरोना काल में बंद कर दिया गया था जिससे लोगों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जबकि उक्त ट्रेनों का पुन संचालन शुरू हो गया है परंतु कोटद्वार के लिए आवंटित उक्त रेल कोचों को जोड़े जानें के आदेश जारी नही किए गए हैं जोकि दुर्भाग्यपूर्ण है इस कारण उत्तराखंड की जनता के साथ साथ स्थानीय लोगों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है आरटीआई कार्यकर्ता ने कहा कि पता चला है कि रेलवे देहरादून से लखनऊ के लिए वंदे भारत ट्रेन का संचालन करने जा रहा है अत उत्तराखंड के प्रवेश द्वार पर स्थित नजीबाबाद रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन का स्टॉपेज किया जाए जिससे उत्तराखंड की जनता के साथ-साथ स्थानीय लोगों को ट्रेन का लाभ मिल सके।देहरादून से दिल्ली को जाने वाली 4042 डाउन मसूरी एक्सप्रेस के नजीबाबाद पहुंचने पर उसमे कोटद्वार के लिए आवंटित पांच कोच जुड़ते थे जिसमे 2 साधारण, 2 थ्री टायर तथा 1 एसी थ्री टायर कोच होता था जिससे कोटद्वार की जनता के साथ-साथ स्थानीय लोगों को भी काफी फायदा मिलता था परंतु कोरोना काल में बंद हुई उक्त सेवा से आमजन परेशान है।