राष्ट्रीय राजमार्ग पर घूम रहे निराश्रित गौवंशो को गौशालाओ में भिजवाने की मांग शासन से की गई।
बिजनौर – ( नजीबाबाद ) आदर्श नगर निवासी आरटीआई कार्यकर्ता मनोज शर्मा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेज एक शिकायती पत्र में अवगत कराया है कि नजीबाबाद के नगर पालिका और ग्राम पंचायत क्षेत्रों में सड़कों पर घूम रहे निराश्रित गौवंश दुर्घटनाओं का सबब बन रहे हैं पूर्व में प्रशासन ने बार-बार समय सीमा निर्धारित करके दावे किये थे कि अब कोई निराश्रित गौवंश सड़कों पर नजर नहीं आयेगा, लेकिन नगर पालिका और ग्राम पंचायत के क्षेत्रों में सड़कों पर जगह-जगह निराश्रित गौवंश खड़े बैठे घूमते दिखाई देखे जा सकते हैं इस समय चल आ रही कांवड़ यात्रा में भी इस कारण परेशानी आ रही है आरटीआई कार्यकर्ता ने कहा कि सड़को पर पशुओं से टकराकर लोग घायल भी हो रहे हैं। कांवड़ यात्रा के दौरान सड़कों पर घूमते निराश्रित पशुओं से सड़क दुर्घटनाओं का खतरा बना हुआ हैं मोटरसाइकिल सवार कांवर बालो को इन निराश्रित पशुओं से ज्यादा खतरा रहता है पत्र में सड़को पर धूम रहे निराश्रित पशुओं को गौशालओ में भिजवाकर उन्हे सड़कों को छोड़ने वाले लोगों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाही की मांग की गई है।