अज्ञात वाहन की चपेट में आकर साइकिल सवार की मौत।

बिजनौर – ( नहटौर ) फर्नीचर बनाने का काम सीखकर लौट रहे दो किशोरों की साइकिल में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे वे गंभीर घायल हो गए। उपचार के लिए सीएचसी ले जाने पर चिकित्सक ने एक किशोर को मृत घोषित कर दिया। गुस्साए ग्रामीणों ने वाहन चालक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर रोड जाम कर दिया।मानकपुर निवासी दीशु (17) पुत्र रामवीर सिंह तथा देव (12) पुत्र कृष्णपाल फलौदा स्थित एक फर्नीचर की दुकान पर फर्नीचर बनाने का काम सीख रहे थे। शुक्रवार की देर शाम वे काम निपटाकर साइकिल से अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान चांदपुर मार्ग पर उन्हीं के गांव के सामने उनकी साइकिल को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे दोनों घायल हो गए। घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने दीशु को मृत घोषित कर दिया। परिजन मृतक के शव को मौके पर ले गए तथा शव को वहां रखकर जाम लगा दिया। पुलिस परिजनों व ग्रामीणों को समझाकर जाम खुलवाने का प्रयास कर रही है।