ग्राम लाठीपुरा में गुलदार के हमले से गाय की हुई मौत।

बिजनौर – ( नजीबाबाद ) उप जिलाधिकारी नजीबाबाद कुॅवर बहादुर सिंह से मिले और इस मामले से अवगत कराते हुए कहा कि बीती रात्रि में गुलदार के द्वारा एक गाय को अपना निवाला बना लिया गया, गुलदार के हमले से ग्रामीण दहशत में है ,ग्रामीणों के द्वारा यह सूचना वन विभाग को देनी चाही लेकिन रात्रि में वन विभाग के अधिकारियों के द्वारा फोन नहीं उठाया गया ,ग्रामीणों के द्वारा रात्रि में डायल 100 पर फोन किया गया डायल 100 की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची ,डायल हंड्रेड पुलिस द्वारा वन विभाग को मोबाइल फोन पर संपर्क किया गया लेकिन वन अधिकारियों ने रात्रि में आना गवारा नहीं समझा, इस विषय में भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष सोनू आदित्य ने उप जिलाधिकारी कुॅवर बहादुर सिंह को अवगत कराते हुए कहा कि वन विभाग के अधिकारी सुबह 12:00 तक मौके पर नहीं पहुंचे थे जबकि डायल 100 की पुलिस रात्रि में ही घटना स्थल पर पहुंच गई थी,वन विभाग के अधिकारी गुलदार के मामले में लापरवाही बरतते हैं जो की ठीक नहीं है ,इस मामले में तुरंत संज्ञान लेते हुए उप जिलाधिकारी नजीबाबाद कुॅवर बहादुर सिंह ने वन विभाग अधिकारियों से फोन पर वार्ता की और आश्वासन दिलाया कि आज शुक्रवार साम तक ग्राम लाठीपुरा में वन विभाग के द्वारा पिंजरा लगवा दिया जाएगा।