धनराशि बिजली विभाग द्वारा जमा ना करने की शिकायत उप जिलाधिकारी से की गई।
बिजनौर – ( नजीबाबाद ) विद्युत ट्रांसफार्मर पर झुके हुए पेड़ को हटाने पर खर्च होने वाली धनराशि बिजली विभाग द्वारा जमा ना करने की शिकायत उप जिलाधिकारी से की गई है। आदर्शनगर निवासी आरटीआई कार्यकर्ता मनोज शर्मा ने उप जिलाधिकारी नजीबाबाद कुंवर बहादुर सिंह को अवगत कराया कि कोतवाली मार्ग स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग पर खड़ा जंगल जलेबी का वृक्ष बराबर में रखें विद्युत ट्रांसफार्मर और उच्च क्षमता की विद्युत लाइन पर झुक गया है जिस कारण कभी भी कोई घटना घट सकती है बरसात के दौरान तो उक्त वृक्ष में करंट तक आ जाता है आरटीआई कार्यकर्ता में उप जिलाधिकारी को बताया कि इस संबंध में जब सामाजिक वानिकी को अवगत कराया गया तो सामाजिक वानिकी प्रभाग बिजनौर के प्रभागीय निदेशक ने इस संबंध में उपखंड अधिकारी विद्युत वितरण खंड नजीबाबाद को पत्र लिखकर वृक्ष के पातन पर खर्च होने वाली धनराशि को राजकीय कोष में जमा करने की बात कही परंतु अभी तक डेढ़ माह बाद भी उक्त धनराशि जमा नहीं की गई है जिससे हर समय खतरा बना रहता है इसके साथ-साथ वन विभाग ने कहा की इस पेड़ से जनहानि होने से भी इंकार नहीं किया जा सकता है।आरटीआई कार्यकर्ता ने इस संबंध में उप जिलाधिकारी से आवश्यक कार्रवाई की मांग की ताकि उक्त वृक्ष को हटाया जा सके और मानव का जीवन सुरक्षित रह सके उपजिलाअधिकारी ने इस संबंध में आवश्यक कार्रवाही का आश्वाशन दिया है।