स्वीकृत धनराशि के संबंध में रेल अधिकारियो द्वारा जनता को गुमराह करने की शिकायत रेल मंत्रालय से की गई।
बिजनौर – ( नजीबाबाद ) आदर्श नगर निवासी आरटीआई कार्यकर्ता मनोज शर्मा ने रेल मंत्री को भेजी एक शिकायत में बताया कि रेल मंत्रालय द्वारा अमृत भारत योजना के तहत नजीबाबाद रेलवे स्टेशन के लिए कुल 15 करोड़, 85 लाख 53 हजार 627 रुपये स्वीकृत किए गए हैं जिसकी खुद जानकारी मंडल अभियंता प्रथम मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय मुरादाबाद द्वारा वर्ष 2023 में दी गई थी जिसमे विकास कार्यों में सर्कुलेटिंग क्षेत्र का विकास, पार्किंग का विकास और प्लेटफार्म को बढ़ाना एक सिरे से दूसरे सिरे को जाने के लिए 81.77 मीटर लंबा और 12 मीटर चौड़ा फुट ओवरब्रिज शामिल हैं आरटीआई कार्यकर्ता ने कहा कि जब-जब मुरादाबाद मंडल के रेल अधिकारी नजीबाबाद आते हैं तो मीडिया को 11 करोड रुपए के विकास कार्य होने की जानकारी देते हैं जबकि स्वीकृत धनराशि 15 करोड़ से ऊपर की है इससे जनता में एक गलत संदेश जा रहा है आरटीआई कार्यकर्ता ने दोषी कर्मियों के विरुद्ध जांच करा कर कार्रवाही की मांग की है।