मालन नदी की चौड़ाई की जांच को लेकर शिकायती पत्र दिया गया।
बिजनौर – ( नजीबाबाद ) मंगलवार को संपूर्ण समाधान दिवस पर मालन नदी की चौड़ाई की जांच को लेकर शिकायती पत्र दिया गया जिसमें शिकायतकर्ता नजीबाबाद निवासी सोनू आदित्य और अनुज शर्मा का कहना था कि नगर नजीबाबाद की पहचान और नजीबाबाद का इतिहास मालन नदी जो की कोटद्वार के पहाड़ी क्षेत्र से निकाल कर नजीबाबाद में प्रवाहित होती है। समय-समय पर देखने में आया है कि मालन नदी पर लोगों द्वारा कई बार अवैध अतिक्रमण किया गया जिसको प्रशासन ने कई बार हटाया भी गया है। लेकिन शिकायतकर्ता ने नजीबाबाद क्षेत्र में मालन नदी की चौड़ाई की जांच की मांग की। क्योंकि भारी बरसात में अक्सर नजीबाबाद में मालन नदी का जलस्तर बढ़ने से आसपास के गांव शहरी क्षेत्र मोहल्ले बस्तियां प्रभावित होती है। और बाढ जैसी स्थिति उत्पन्न हो जाती है तो क्या नजीबाबाद के बीचो-बीच जो कॉलोनी स्थापित हो रही है और उसमें सड़क का निर्माण हो चुका है और भवन निर्माण की प्रक्रिया जारी है तो क्या नदी के बीचो-बीच बन रही कॉलोनी भविष्य में सुरक्षित रहेगी क्योंकि वहां पर जो भी मकान बनाकर रहेगा उसकी जान माल का खतरा नदी के जलस्तर बढ़ने पर हमेशा बना रहेगा। जिसके कारण जनमानस की जान मन की हानि को देखते हुए कॉलोनी की जांच की मांग को उठाया। ताकि भविष्य में इस कॉलोनी से कोई खतरा उत्पन्न ना हो मालन नदी में नगर व ग्रामीण क्षेत्र से गंदे नाले गिर रहे हैं जिससे मालन नदी दूषित हो रही है और नदी में रहने वाले जीव जन्तुओं को भी नुकसान हो रहा है इसलिए शिकायतकर्ता ने इस प्रकरण में निष्पक्ष जांच की मांग की।