बिजनौर – ( नजीबाबाद ) थाना मंडावली क्षेत्र के कोटा वाली नदी में फंसी बस बस में यात्री सवार यात्रियों मैं मचा हड़कंप आपको बताते चलें नजीबाबाद तहसील क्षेत्र के हरिद्वार रोड भागूवाला के पास कोटा वाली नदी में पानी ज्यादा आने के कारण यात्रियों से भरी बस पानी के तेज बहाव में फंस गई है पानी का तेज बहाव देखकर यात्रियों में हड़कंप मच गया स्थानीय लोगों ने बस को फसा दे पुलिस को सूचना दी पुलिस मौके पर पहुंची और राहत बचाव में जुटी स्क्रीन की मदद से बस निकाला जा रहा है |