पुलिसबल को मॉक ड्रिल कराई गई |

बिजनौर – पुलिस अधीक्षक, जनपद बिजनौर के निर्देशानुसार थाना नगीना क्षेत्रान्तर्गत चौकी चित्तौडगढ़ पर किसी भी अप्रिय/आकस्मिक घटना घटित होने पर तत्काल न्यूनतम समय में घटनास्थल पर पहुँचकर कानून एवं शांति व्यवस्था को बनाए रखने तथा मौके पर की जाने वाली कार्यवाही के सम्बन्ध में पुलिसबल को मॉक ड्रिल कराई गई, जिससे किसी भी घटना की सूचना पर तत्काल एलओ स्कीम लागू कर स्थिति पर नियन्त्रण किया जायेगा। मॉक ड्रिल में क्षेत्राधिकारी नगीना एवं थाना प्रभारी कोतवाली देहात/नगीना/बढापुर व पीआरवी/कोबरा मोबाइल एवं सम्बन्धित चौकी प्रभारियों का दिये गये घटनास्थल पर पहुंचने का रेस्पॉन्स टाइम चेक किया गया । सूचना के क्रम में सभी का घटनास्थल पर पहुँचने का एवरेज रिस्पांस टाइम 14 मिनट रहा। समस्त पुलिस अधि0/कर्म0गणों को किसी भी घटना के घटित होने अथवा कानून व्यवस्था की आकस्मिक स्थिति उत्पन्न होने पर कम से कम रेस्पॉन्स टाइम में घटनास्थल पर पहुंचने हेतु ब्रीफ कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।