उत्तर प्रदेशसामाजिक

कान्हा गौशाला को जोड़ने वाली मुख्य सड़क को सीसी सामग्री से बनाए जाने की मांग की।

बिजनौर – ( नजीबाबाद ) सोमवार को ब्लाक प्रमुख तपराज देशवाल, भाजपा जिला मंत्री बलराज त्यागी, विक्रांत चौधरी , संदीप तायल , आशू अग्रवाल, राजकुमार प्रजापति, जुगनेश कुमार , बिरेंद्र शर्मा तथा आरटीआई कार्यकर्ता मनोज शर्मा आदि ने उपजिलाधिकारी विजय वर्धन तोमर से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंप कर अवगत कराया कि नगर पालिका परिषद नजीबाबाद में कान्हा गौशाला को जोड़ने वाली मुख्य सड़क जोकि जाब्तागंज मार्ग को तहसील नजीबाबाद से जोड़ती है एक व्यस्त मार्ग है जिस पर भारी वाहन भी चलते हैं इसके अलावा इस मार्ग पर कबाड़ी मार्केट भी है जहां पर बड़ी संख्या में बड़े-बड़े ट्रक आदि वाहन आते रहते हैं ज्ञापन में बताया गया है कि इस सड़क की धनराशि जो मंजूर हुई है वह एक करोड़ से ऊपर की है तथा इस सड़क का निर्माण इंटरलॉकिंग ईटों से कराया जा रहा है जबकि यह एक व्यस्तम मार्ग है शासनादेश के अनुसार अगर कोई मार्ग व्यस्त मार्ग है तो उसका निर्माण सी सी सामग्री से किया जायेगा ना कि इंटरलॉकिंग ईटो से।

ज्ञापन में उक्त मार्ग का निर्माण सीसी सामग्री से कराने की मांग की गई है ताकि वह भविष्य में मजबूती के साथ चल सके। उप जिलाधिकारी विजय वर्धन तोमर ने इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया है उधर इस मामले में जनसुनवाई पोर्टल पर भी एक शिकायत दर्ज कराई गई है जिसमे ईओ नगर पालिका से भी स्पष्टीकरण मांगा गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button