
देहरादून/ शुक्रवार को भी महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल के दिशा निर्देशानुसार प्रेमनगर कांवली मंडल कैन्ट विधानसभा द्वारा आज विशिष्ठ व्यक्ति सम्मान सम्मेलन के निमित्त वार्ड 42 इंजीनियर एनक्लेव फेज 2 से इंजीनियर नागमणि प्रसाद , वार्ड 41 इन्द्रपुराम माया एनक्लेव आइटीबीपी रोड से डॉ. दलजीत सिंह, वार्ड 40 इंदिरा नगर सीमाद्वार सुरेंद्र रावत समाजसेवी को पटका,शॉल व पुष्प गुच्छ के द्वारा सम्मानित किया गया |
मौके पर विधायक सविता कपूर, मण्डल अध्यक्ष अंजू बिष्ट, महाजनसंपर्क अभियान मण्डल प्रभारी आशीष शर्मा, महाजनसंपर्क अभियान मण्डल संयोजक विनोद रावत, महाजनसंपर्क अभियान कार्यक्रम संयोजक संजय सिंघल, रंजीत सेमवाल,ओमेंद्र भाटी, अतुल बिष्ट, बाबूराम शर्मा, मण्डल सोशल मीडिया संयोजक महिपाल आदि की उपस्थिति रही |