विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर वृक्षारोपण किया |
बिजनौर – ( मंडावर ) छेत्र के ग्राम ग्राम पंचायत सैफपुर खादर की प्राथमिक विद्यालय चंद्रभान पुर किशोर में पर्यावरण दिवस के मौके पर हर वर्ष कि तरह इस वर्ष भी प्रधानाध्यापक महफूज़ुर्रह्मान, सहायक अध्यापक देवेन्द्र कुमार व ग्राम प्रधान पति साजिद अहमद ने बच्चों साथ मिलकर स्कूल प्रांगण में वृक्षारोपण किया । पेड़ लगाने के लिए सरकार भी काफी प्रयास कर रही हैं लेकिन लोग फिर भी लोग चोरी छुपे पेड़ों को काट रहे हैं । पेड़ों से हमें छाया मिलती है पेड़ ही हमें तरह तरह के फल देते हैं । पेड़ हमेशा हम लोगों को के लिए बहुत ही लाभकारी होते हैं । पेड़ों से हमें ठन्डी छाया मिलती है । पौधे जानवरों के लिए बहुत ही लाभकारी होते हैं। वृक्षारोपण से चारों ओर हरियाली नज़र आती हैं हम सभी को मिलकर वृक्षारोपण कार्य करते रहना चाहिए । इस मौके पर ग्राम प्रधान पति साजिद अहमद, महिपाल, अर्जुन,सुधाकर,शिवानी काफी संख्या में बच्चे आदि ग्रामीण मौजूद रहे ।