क्षत्रिय राजपूत सभा डब्लूएफआई के अध्यक्ष ब्रजभूषण के बचाव में आई |

बिजनौर – ( नजीबाबाद ) जिला क्षत्रिय राजपूत सभा डब्लूएफआई के अध्यक्ष ब्रजभूषण के बचाव में आ गई है। सभा ने एक विशेष समुदाय के लोगों पर अनावश्यक बयानबाजी और धरना-प्रदर्शन कर माहौल खराब करने की कोशिश करने का आरोप लगाया है।शुक्रवार को जिला क्षत्रिय राजपूत सभा के राजपाल सिंह चौहान के नेतृत्व में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता तहसील नजीबाबाद में एकत्रित हुए और एसडीएम विजय वर्धन तोमर को ज्ञापन देकर बताया कि ठाकुर बृजभूषण सिंह पर पहलवानों द्वारा लगाये गए आरोपों की जांच चल रही है। यह जांच अभी पूरी भी नहीं हुई है। आरोप है कि इसके बावजूद एक विशेष समुदाय के लोग अनावश्यक बयानबाजी और धरना-प्रदर्शन करके माहौल खराब करने का प्रयास कर रहे हैं। ऐसे में जनपद और देश का माहौल खराब होने की आशंका बनी है, जिससे भाईचारा भी प्रभावित हो सकता है। चेतावनी दी गई कि यदि ऐसे लोगों पर पाबंदी नहीं लगाई गई तो जिला क्षत्रिय सभा इनके विपरीत प्रदर्शन करने को बाध्य होगी।ज्ञापन देने वालों में शिवकुमार, अनिल कुमार, मुकेश कुमार, प्रेमराज सिंह आदि शामिल रहे।