गंगोत्री/ रविवार को साप्ताहिक अवकाश में पर्यटन अधिक होने के कारण पूरे दिन जाम का सिलसिला बना रहा | बता दे एक तरफ सूवाखोली से नीचे रोड बनने का कार्य तत्पर होने के कारण गंगोत्री धाम यात्रियों का मसूरी बायपास से आने वाला ट्रैफिक हाथी पाव से ही डायवर्ट कर दिया गया था |
दूसरी ओर उत्तरकाशी – गंगोत्री राजमार्ग 34 पर गंगोत्री धाम से 49 किलोमीटर पूर्व व गंगनानी से 8 किलोमीटर आगे लगभग 3 घंटे से ज्यादा जाम की स्थिति बनी रही | इस बीच यात्री ने बात चीत करते हुवे बताया की पिछले 3 घंटे से ट्रैफिक रोक रोक कर चलाया जा रहा है जिसकी वजह से काफी मुस्किल का सामना करना पड़ रहा है तथा समय पर नहीं पहुंच पा रहे है |
वही एक ओर उत्तराखंड सरकार की ओर से किसी भी प्रकार का जोखिम न उठाते हुवे आने वाले यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, ध्यान रखते हुए जगह जगह सुरक्षाकर्मी तैनात किए हुवे है | वही तैनात सुरक्षा कर्मी ने दुर्घटना से देर भली कहते हुवे बताया कि कोई भी वाहन दुर्घटनाग्रस्त ना हो, इशिलिये यातायात को रोक रोक कर चलाया जा रहा है |