दबंगों ने बाप, बेटे और चाचा की कर दी पिटाई, जगजीतपुर पुलिस ने नहीं की कार्रवाई
मारपीट के पीड़ितों को लगवा दिए चौकी और थाने के चक्कर, नहीं हुई रिपोर्ट दर्ज
हरिद्वार। भले ही जिले के पुलिस कप्तान अजय सिंह के नेतृत्व में पुलिस बेहतर कार्य कर रही है, लेकिन कई बार पुलिस पीड़ितों को थाने और चौकियों के चक्कर लगाकर उन सभी कार्यों पर दाग लगा देती है। बीती 25 मई को जगजीतपुर क्षेत्र में एक मीट कारोबारी और उसके पिता व चाचा पर देर रात दबंगों ने हमला कर दिया।
जिसमें पीड़ित पक्ष के सभी लोग गंभीर रूप घायल हो गए। जिसकी पुलिस ने अभी तक कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। पीड़ित ने अब एसएसपी हरिद्वार से मामले में दंबगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। शनिवार को हरिद्वार मीडिया कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता करते हुए जगजीतपुर पीठ बाजार निवासी शुभम ने कहा कि कुत्तों को लेकर हुए विवाद में 25 मई को देर 10ः30 बजे हिमांशु, दीपांशु, मोहन, सचिन, तुषार, सचिन जाट आदि ने अपने हाथों में लिये ईंटें, सरियों से उनसे व उनके चाचा राजू और पिता बृजपाल को जान से मारने की नियत से गाली गालौच कर बुरी तरह से घायल कर दिया। मारपीट करने के बाद ये लोग अपने घर में हमें खींचकर ले जाने का प्रयास करने लगे। इस दौरान पीड़ित पक्ष को गंभीर चोटें आई हैं। उक्त आरोपियों ने मारपीट के दौरान जेब में रखे 25 हजार रूपये भी निकाल दिए। पीड़ित शुभम ने कहा कि घटना की जानकारी देने जब वह जगजीतपुर चौकी पहुंचे तो उन्हें वहां से थाने भेज दिया गया। जब वह थाने पहुंचे तो वहां से उन्हें चौकी भेज दिया गया। शुभम ने कहा कि वह थाने और चौकियों के चक्कर काटकर थक गए हैं। पुलिस की ओर से दबंगों के खिलाफ कार्रवाई न होने के बाद उन्हें फिर से मारपीट होने का खतरा बना हुआ है। उन्होंने एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह से शीघ्र मामले में कार्रवाई करने की मांग की है।