उत्तर प्रदेशराजनीतिराजनैतिक
Trending

नगर पंचायत साहनपुर में चेयरमैन व वार्ड मेंबर की शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया।

बिजनौर – ( नजीबाबाद/साहनपुर ) नगर पंचायत साहनपुर में चेयरमैन व वार्ड मेंबर की शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। उप जिलाधिकारी विजय वर्धन तोमर ने चेयरमैन पद के लिए खुर्शीद मंसूरी व सभी सभासदों को संवैधानिक रूप से शपथ दिलाई।

विशिष्ट अतिथि रानी भावना सिंह की उपस्थिति में उप जिलाधिकारी विजय वर्धन तोमर ने कस्बा सहानपुर में चेयरमैन पद के लिए खुर्शीद मंसूरी को शपथ दिलाई। चेयरमैन खुर्शीद मसूरी ने कस्बे की जनता का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि जिन लोगों ने मुझे चेयरमैन पद का चुनाव लड़ वाया है मैं उन का तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं और जिन्होंने मुझे चुनाव नहीं लड़ वाया है उनका भी तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हु।

चेयरमैन खुर्शीद मसूरी ने कहा जो कार्यकाल मैंने 2012 से 2017 तक किया जिसमें कस्बा सहानपुर का विकास किया गया जिसके आधार पर कस्बा सहारनपुर नंबर एक ही पोजीशन पर भी रहा उसी के आधार पर 2023 से और 2028 तक कस्बा सहारनपुर में विकास की लहर दौड़ेगी जो कार्य पूर्व चेयरमैन के कार्यकाल के रुके हैं उनको प्राथमिकता से पूरा किया जाएगा बिना किसी भेदभाव के नगर पंचायत सहानपुर में विकास होगा कस्बे की जनता चाहे वह किसी भी धर्म / समुदाय की हो सभी को साथ लेकर कस्बे का विकास किया जाएगा।

वहीं चेयरमैन खुर्शीद मंसूरी का यह भी कहना है कि अगर नगर पंचायत सहारनपुर में चेयरमैन के नाम से कोई भी व्यक्ति रिश्वत की मांग करता है उसको रिश्वत ना देखकर उसकी शिकायत तुरंत मुझसे आकर करें जिसके पश्चात उस व्यक्ति पर कठोर कार्रवाई की जाएगी नगर पंचायत सहानपुर में किसी भी व्यक्ति का पैसे के आधार पर काम नहीं होगा बल्कि जो व्यक्ति जिस योजना को पाने का पात्र होगा उस व्यक्ति को वह योजना अवश्य ही दिलाई जाएगी जिसके लिए चेयरमैन खुर्शीद मंसूरी के घर के दरवाजे 24 घंटे खुले रहेंगे किसी को कोई परेशानी कोई दिक्कत होती है तो वह उनके आवास पर जाकर चेयरमैन खुर्शीद मसूरी से संपर्क कर सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button