उत्तराखंड

10वीं की परीक्षा में टिहरी के सुशांत और 12वीं में जसपुर की तनु रहे टाॅपर

देहरादून। उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट बृहस्पतिवार को जारी कर दिया गया। इंटरमीडिएट में उधमसिंहनगर के जसपुर की छात्रा तनु चैहान ने 97.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। हाईस्कूल में टिहरी गढ़वाल के सुशांत चंद्रवंशी ने 99 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया।
बोर्ड परीक्षाओं में छात्राएं आगे रही हैं। हाईस्कूल में बीएचएसवीएम कांडीसौर छाम के सुशांत चंद्रवंशी ने 99 प्रतिशत अंकों प्राप्त कर प्रदेश में टॉप किया है। इंटरमीडिएट में सरस्वती विद्या मंदिर जसपुर की छात्रा तनु चैहान ने 97.60 प्रतिशत अंकों के साथ प्रदेश में टॉप किया है। हाईस्कूल में उत्तीर्ण प्रतिशत 85.17 रहा है। इसमें 81.48 प्रतिशत छात्र और 88.94 प्रतिशत छात्राएं उत्तीर्ण हुए हैं। जबकि इंटरमीडिएट में कुल 80.98 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं ‌‌‌। इनमें 78.48 प्रतिशत छात्र और 83.49 प्रतिशत छात्राएं उत्तीर्ण हुई हैं। इस बार हाईस्कूल में संस्थागत और व्यक्तिगत एक लाख, 32 हजार, 115 परीक्षार्थी और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में एक लाख, 27 हजार, 324 परीक्षार्थी शामिल हुए।
हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा की श्रेष्ठता सूची में 99 फीसदी अंक लाकर बी.एच.एस.वी.एम कंडीसौड, छाम टिहरी गढ़वाल के छात्र सुशांत चन्द्रवंशी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि एसवीएमआईसी आवास विकास ऋषिकेश देहरादून के छात्र आयुष सिंह रावत एवं एसवीएमआईसी रूद्रपुर ऊधमसिंह नगर के छात्र रोहित पाण्डेय ने 98.80 प्रतिशत अंक हासिल कर संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं तृतीय स्थान बी.एच.एस.वी.एम कंडीसौड, छाम टिहरी गढ़वाल की छात्रा शिल्पी ने 98.60 फीसदी अंक लाकर प्राप्त किया। इसी प्रकार इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में आरएलएस चैहान एसवीएमआईसी जसपुर ऊधमसिंहनगर की छात्रा तनु चैहान ने सर्वोच्च अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया उन्होंने 97.60 प्रतिशत अंक अर्जित किये। वहीं द्वितीय स्थान राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की चिन्यालीसौड़ उत्तरकाशी की छात्रा हिमानी ने 97 फीसदी अंक लाकर प्राप्त किया। तृतीय स्थान एसवीएम इंटर कॉलेज सितारगंज ऊधमसिंह नगर के छात्र राज मिश्रा ने 96.60 प्रतिशत अंक लाकर प्राप्त किया।
बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित करने के उपरांत शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत ने हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के टॉपर छात्र-छात्राओं से बात की। इस दौरान उन्होंने हाईस्कूल में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले बी.एच.एस.वी.एम कंडीसौड, छाम टिहरी गढ़वाल के छात्र सुशांत चन्द्रवंशी से बात कर उन्हें प्रथम स्थान प्राप्त करने पर बधाई दी। डा. रावत ने सुशांत को भविष्य में भी इसी तरह सफलता प्राप्त कर राज्य व देश का नाम रोशन करने को कहा। विभागीय मंत्री ने इंटरमीडिएट परीक्षा में द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली राजकीय बालिका इंटर कॉलेज चिन्यालीसौड़ उत्तरकाशी की छात्रा हिमानी से बात कर इस उपलब्धि के उन्हें बधाई दी। डा. धन सिंह रावत ने बताया कि 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा में एक या दो विषयों में अनुतीर्ण हुये छात्र-छात्राओं को अंक सुधार परीक्षा का मौका दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि बोर्ड परीक्षा में सैकड़ों छात्र एक व दो विषयों में बहुत कम अंकों से फेल हो जाते हैं ऐसे छात्र-छात्राओं को राज्य सरकार ने अंक सुधार परीक्षा देने की पहल की है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को इस संबंध में शीघ्र बैठक आयोजित कर इसी सत्र में परीक्षा कराने के निर्देश दिये।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
15:35