बुल्डोजर देख अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों में मचा हड़कंप।
बिजनौर – ( नगीना ) बुल्डोजर देख बाजार की सड़क पर सामान रखकर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों में मचा हड़कंप।नगर का मेन बाजार नगीना रेलवे स्टेशन के सामने बने पालिका के स्वागत द्वार से शुरू होकर बाजार पहाड़ी दरवाज़ा ईदगाह रोड स्थित पालिका के स्वागत द्वार के पास जाकर समाप्त होता है।नगर के तंग मेन बाजार की सड़क पर दोनों साइडों में दुकानदारों के रखे सामानों वग्राहकों की बाईकों व बढ़ती ई0रिक्शाओ,फल सब्जी के खड़े ठेलों से बाजार में अतिक्रमण होने के कारण। बाजार में लम्बा जाम लग जाता है।बीमारों कोअस्पताल तक उपचार के लिए ले जाते हुए बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।उच्चाधिकारियों के निर्देश पर आजशाम लगभग6 बजे।आनन-फानन में सीओ संग्राम सिंह,थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार वशिष्ठ नेभारी पुलिस फोर्स व पालिका के सफाई निरीक्षक व पालिका के बुल्डोजर के साथ।ईदगाह रोड से अतिक्रमण अभियान शुरू करते हुए।सड़क पर सामान रखकर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को चेतावनी देते हुए कहा कि अपना सामान तुरंत हटाले वरना ट्रेक्टर ट्राली में भर लिया जाएगा।दुकानदारों में हड़कंप मच गया।देखते ही देखते दुकानदारों ने सामानों को अंदर रखा।