भाजपा महानगर अध्यक्ष के नेतृत्व में हुआ मन की बात का कार्यक्रम बुद्ध टेंपल में
देहरादून/ रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात के 100वें संस्करण का ऐतिहासिक प्रसारण हुआ | जैसा कि अनुमान लगाया गया था, उसी प्रकार उत्तराखंड और महानगर देहरादून में बहुत बड़ी संख्या में जनमानस ने पीएम मोदी के मन की बात का भावपूर्ण संदेश सुना |
रविवार को महानगर के लगभग सभी बूथों पर सैकड़ों की संख्या में बहुत उत्साह के साथ कार्यक्रम को सुना गया । जहां पीएम मोदी ने कार्यक्रम को “बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ” के संदेश से प्रारंभ किया | देहरादून के अंतर्गत क्लेमेंट टाउन स्थित बौद्ध धर्म का प्रतिष्ठित और भव्य बौद्ध मंदिर बुद्धा टेंपल में भव्य आयोजन हुआ | इसमें बौद्ध धर्म को मानने वाले सैकड़ों की संख्या में बौद्ध भिक्षुक उपस्थित रहे |
बुद्धा टेंपल में मन की बात के 100वें संस्करण को सुनने और जनमानस का मनोबल बढ़ाने के लिए उत्तराखंड प्रदेश के संगठन महामंत्री भाजपा अजय कुमार एवं महानगर के अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल की गरिमामय उपस्थिति रही | महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल ने कहा यह इस बात का प्रमाण है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संवाद का अवसर हर देशवासी के लिए सुलभ है चाहे वह किसी भी जाति धर्म समुदाय का हो ।
इस दौरान मिंदरोलिंग मठ के खांडु रिनपोचे नेहरू तिब्बतन मेमोरियल सोसायटी महासचिव फुनसुक लामा, प्रबंधक रीगा लामा कार्यक्रम के संयोजक महेश पांडे, इंद्रपाल सिंह कोहली विपिन खंडूरी आशीष शर्मा राजेश मित्तल सोनू मित्तल वीरेंद्र सजवान दीपक नेगी अनिल कुमार रमेश कुमार आदि कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में सुना गया ।
अंत में महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल जी ने समस्त उपस्थित तिब्बती समुदाय को धन्यवाद और आभार प्रकट किया जहां बौद्ध तिब्बती समुदाय ने मन की बात को सुना वही महानगर देहरादून के अन्य स्थानों में भी मुस्लिम समुदाय ने भी इसे बहुत उत्साह के साथ सुना।