उत्तराखंड

बीकेटीसी अध्यक्ष ने चारधाम यात्रा बसों के जत्थे को हरी झंडी देकर रवाना किया

हरिद्वार। बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के अध्यक्ष अजेन्द्र अजय ने माया देवी मंदिर प्रांगण से चारधाम यात्रा बसों के जत्थे को हरी झंडी देकर रवाना किया। तीर्थ यात्रियों का माला पहना कर स्वगत किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार तीर्थयात्रियों व श्रद्धालुओं की सुगम व सरल यात्रा सुनिश्चित करने को प्रतिबद्ध है। चारधाम यात्रा के तहत यमुनोत्री व गंगोत्री धाम के कपाट कल 22 अप्रैल को अक्षय तृतीया के पर्व पर श्रद्धालुओं के लिए खोले जाएंगे। जबकि केदारनाथ व बदरीनाथ धाम के कपाट क्रमश 25 व 27 अप्रैल को खुलेंगे। चारधाम यात्रा के प्रवेश द्वार धर्मनगरी हरिद्वार से आज बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने चारधाम यात्रा की शुरुआत की। माया देवी प्रांगण व कालू सिद्ध से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के वाहन चारधाम यात्रा के लिए रवाना हुए। बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय, निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरी महाराज, वेद निकेतन के संस्थापक आचार्य दयाशंकर विद्यालंकार, धर्म जागरण मंच के प्रदेश प्रमुख डा. राहुल, भाजपा नेता राजपाल नेगी ने हरी झंडी दिखाकर यात्रियों के जत्थे को रवाना किया। इस अवसर पर अजेंद्र ने विभिन्न प्रदेशों से आए तीर्थ यात्रियों का स्वागत करते हुए उनकी मंगलमय यात्रा की कामना की। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार तीर्थयात्रियों की सुखद यात्रा के लिए संकल्पबद्ध है। यात्रा व्यवस्थाओं की मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा निरंतर मॉनिटरिंग की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी द्वारा यात्रियों के प्रति अतिथि देवो भव की भावना रखने का सभी से आग्रह किया गया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस वर्ष यात्रा श्रद्धालुओं की संख्या के अपने पुराने रिकॉर्ड ध्वस्त कर नए आयाम छुएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button