देहरादून: कैंट विधायक सविता कपूर ने बुधवार को कार्यालय में महिलाओं के उत्थान हेतु सरकार द्वारा चलाई जा रही स्वरोजगार योजनाओं की जानकारी हेतु जिला उद्योग केंद्र अधिकारियों के साथ गोष्टी का आयोजन किया ।
सविता कपूर ने बताया कि महिलाओं पर पूरे परिवार की जिम्मेदारी होती है, महिला सशक्त होती है, पूरे परिवार को मजबूत करती है, हमारी सरकार महिलाओ के उत्थान के लिए लगातार कार्य कर रही है । जिला उद्योग केंद्र की जिलाधिकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी सबको दी जाएगी |
इस अवसर पर जिला ग्रामोद्योग अधिकारी अल्का पांडेय ने केंद्र सरकार एवम राज्य सरकार द्वारा राज्य में महिलाओं को स्वावलंबी एवम आत्मनिर्भर बनाने हेतु चलाई जा रही योजनाओ की विस्तार पूर्वक जानकारी दी और बताया कि मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना एवम प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के माध्यम से महिलाये आत्मनिर्भर बन सकती है | सरकार द्वारा छोटे छोटे लघु उद्योगों में बैंक के माध्यम से निम्न ब्याज दरो में लोन उपलब्ध कराए जा रहे है और लोन में सरकार द्वारा सब्सिडी भी उपलब्ध कराई जा रही है।
मौके पर पंजाब नेशनल बैंक से कॄष्ण गोपाल सिंह ने बैंक से जुड़ी कार्यवाही से महिलाओं को अवगत कराया ।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष अंजू बिष्ट, रीता विशाल ,जिला उद्योग केंद्र से रीना एवम महिलाये उपस्थित रही ।