विगत दिनों हुई उत्तराखंड परिवहन निगम की बस दुर्घटना के बाद विभिन्न संगठनों ने उत्तराखंड परिवहन निगम मसूरी कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया

मसूरी: विगत दिनों हुई उत्तराखंड परिवहन निगम की बस दुर्घटना के बाद क्षेत्रवासियों में उत्तराखंड परिवहन निगम को लेकर खासा आक्रोश व्याप्त है। इसी को लेकर आज विभिन्न संगठनों ने उत्तराखंड परिवहन निगम के मसूरी कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया और परिवहन मंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया।
मसूरी व्यापार संघ शहर कांग्रेस और भवन मजदूर निर्माण संघ के साथ ही स्थानीय लोगों ने उत्तराखंड परिवहन निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और मसूरी में नई बसों के संचालन की मांग की साथ ही चालक और परिचालक की नियमित जांच करने की भी बात कही गई।
इस अवसर पर मसूरी व्यापार संघ के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा कि विगत दिनों उत्तराखंड परिवहन निगम की लापरवाही का खामियाजा मसूरी के साथ ही पर्यटकों को भी भुगतना पड़ा उन्होंने कहा कि मसूरी में पुरानी बसों का संचालन किया जा रहा है और हर समय जान माल का भय बना रहता है।
वहीं शहर कांग्रेस अध्यक्ष अमित गुप्ता ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया है जिसमें मसूरी से देहरादून और अन्य स्थानों के लिए नई बसों का संचालन की मांग की गई है साथ ही नियमित समय पर मसूरी से देहरादून बसों का संचालन किया जाए।
इस अवसर पर लक्ष्मी उनियाल ने कहा कि मसूरी से देहरादून की ओर सैकड़ों लोग प्रतिदिन यात्रा करते हैं और पुरानी बसों में बैठकर अपनी जान जोखिम में डालकर किसी तरह अपने गंतव्य तक पहुंचते हैं उन्होंने मांग की कि मसूरी से नियमित समय पर बसें चलाई जाए।
इस अवसर पर उत्तराखंड परिवहन निगम की कनिष्ठ लिपिक उर्मिला देवी ने कहा कि उन्होंने उच्च अधिकारियों से संबंध में बात की है और उसका निस्तारण कर दिया जाएगा
इस मौके पर नैनीताल से आए पर्यटक विशाल गोस्वामी ने बताया कि वह लगभग 1 घंटे से बस का इंतजार कर रहे हैं लेकिन अब तक बस नहीं आई है उन्होंने कहा कि उन्होंने देहरादून से नैनीताल के लिए रेल से जाना था लेकिन बस न होने से उन्हें काफी परेशानी होती है।