उत्तराखंड

सिद्धार्थ जेना रहे टीआईई (टाई) पिच फेस्ट के विजेता

देहरादून। टीआईई (टाई) देहरादून ने अपनी पहली क्षेत्रीय ग्लोबल पिच फेस्ट प्रतियोगिता, 2023 का आयोजन किया, जिसे ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में आयोजित किया गया, जिसकी मेजबानी राइस इन्क्यूबेशन सेंटर ने की।
आमंत्रित सम्मानित ज्यूरी सदस्यों में हरि बाला सुब्रमण्यम, आईआईएम कलकत्ता इनोवेशन पार्क में प्रतिबद्ध निवेश के सदस्य और एक निजी इक्विटी फंड आइवी कैप वेंचर के सलाहकार बोर्ड के सदस्य,  वीरेंद्र कालरा, चार्टर्ड एकाउंटेंट्स वीरेंद्र कालरा एंड कंपनी के मैनेजिंग पार्टनर। 3. सैंड्रो स्टीफन, आईएएन के उपाध्यक्ष,  प्रकाश, प्रेसिडेंट, टीआईई देहरादून और स्विस फेडरल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से पोस्ट ग्रेजुएट इंजीनियर मौजूद थे। अन्य सम्मानित गणमान्य व्यक्तियों में प्रो. (डॉ.) आर. गौरी, कुलपति, ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, प्रो. (डॉ.) संजय जसोला, महानिदेशक, ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी, देहरादून थे। प्रो. (डॉ.) एच.एन. नागराजा, महानिदेशक, ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, देहरादून और प्रो. (डॉ.) ज्योति छाबड़ा, को-ऑर्डिनेटर, राइस और डीन, स्कूल ऑफ डिजाइन मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन स्वरलीन कौर, सचिव, टीआईई देहरादून और एडवोकेट मिताली अरोड़ा, संयोजक, टीआईई विश्वविद्यालय, देहरादून द्वारा किया गया, जिसके बाद दीप प्रज्वलन और उद्घाटन किया गया। यूपीईएस, ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी, जीई भीमताल और हल्द्वानी जैसे विभिन्न प्रतिष्ठित संस्थानों से 24 टीमों ने भाग लिया। सर्वश्रेष्ठ पिच का पुरस्कार ग्राफिक एरा (डीम्ड यूनिवर्सिटी) के सिद्धार्थ जेना को दिया गया और यूपीईएस के थिंक बियॉन्ड लैब पहले उपविजेता रहे। देहरादून की सचिव स्वरलीन कौर ने हमें बताया कि विनर अब फाइनल के लिए सिलिकन वैली जाएगा और 50,000 डॉलर के पुरस्कार का लक्ष्य रखेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button