स्वामी रामदेव ने बताया कैसे केंद्रीय गृह अमित शाह ने 30 किलो बजन घटाया
हरिद्वार; केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के रोम-रोम में सनातन बसा है। दुनिया भर में सनातन संस्कृति का परचम लहराने के लिए अमित शाह काफी प्रयास कर रहे हैं। वे अपनी पोती रूद्री को व्याकरण और वेद पढ़ाते हैं। सभी देशवासियों को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए।
योग गुरु स्वामी रामदेव ने यह बात गुरुवार को पतंजलि योगपीठ में आयोजित संन्यास दीक्षा समारोह में पहुंचे केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह की प्रशंसा करते हुए कही। स्वामी रामदेव ने कहा कि गृहमंत्री रोजाना योग और प्राणायाम करते हैं।
इसी से उन्होंने 30 किलोग्राम वजन तक घटाया है। यह सभी के लिए एक मिसाल है। जब इतना व्यस्त रहने वाला व्यक्ति अपनी फिटनेस पर ध्यान दे सकता है, तो सभी को दैनिक जीवन में योग और प्राणायाम को अवश्य शामिल करना चाहिए। जिससे स्वस्थ रह सकें। कहा कि सनातन के गौरव की बात और गुलामी की निशानियों को मिटाने वाला यदि कोई सबसे बड़ा योद्धा है तो वह अमित शाह हैं।
स्वामी रामदेव ने कहा कि सनातन संस्कृति को बचाकर उसके प्रचार-प्रसार के लिए संतों के साथ-साथ आम जनमानस को भी आगे आने की जरूरत है। इसकी शुरुआत पहले स्वयं से करें। संपूर्ण विश्व में सनातन धर्म का झंडा गाड़ने के लिए प्रत्येक हिंदुस्तानी को इस ओर विशेष ध्यान देता होगा। ऐसा स्वयं भी करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।