उत्तराखंड
कैंट विधायक सविता कपूर ने मिनी स्टेडियम में चल रहे कार्य का निरीक्षण किया

देहरादून: कैंट विधायक सविता कपूर ने मुख्यमंत्री घोषणा के अंतर्गत स्वीकृत मिनी स्टेडियम में चल रहे कार्य का निरीक्षण किया। विधायक ने कहा कि स्वर्गीय हरबंस कपूर का इस स्टेडियम निर्माण में बहुत योगदान रहा है। इस क्षेत्र के लिए ये मिनी स्टेडियम यहां के खिलाड़ियों के लिए मील का पत्थर साबित होगा।
स्वर्गीय हरबंस कपूर द्वारा पूर्व में इसी क्षेत्र में विधायक निधि के माध्यम से बैडमिंटन हाल भी निर्माण कराया गया । सविता कपूर ने बताया कि आने वाले समय मे प्रेमनगर में संयुक्त चिकित्सालय और अन्य कार्य भी होंगे है।
उन्होंने कहा कि इस सम्बन्ध में कल ही मुख्यमंत्री से भेंट की गई थी। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष सुमित पांडेय, बबलू बंसल ,सुनीता और विभागीय अधिकारी मौजूद रहे ।