देहरादून : बता दे कि रविवार की पत्रकार वार्ता में सजग सांस्कृतिक समिति के संरक्षक राजेंद्र पंत द्वारा बताया गया था कि सजग सांस्कृतिक समिति द्वारा हिंदू नव वर्ष की पूर्व संध्या पर एक भव्य आयोजन किया जा रहा है | यह आयोजन का आयोजित स्थान दशहरा ग्राउंड इंद्रानगर देहरादून था परंतु खराब मौसम होने के कारण खुले ग्राउंड में किसी प्रकार की असुविधा न हो इसीलिए सांस्कृतिक समारोह का आयोजित स्थान , स्थानांतरित किया गया है |
अब यह आयोजन सन पार्क इन जीएमएस रोड , आईटीबीपी मार्ग देहरादून पर किया जाएगा |