गोपेश्वर: रोहेड़ा से कर्णप्रयाग की ओर जा रही एक तेज रफ्तार अल्टो कार गुरुवार को अनियंत्रित होकर करीब 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। कार के रंडोली बैंड के पास दुर्घटना ग्रस्त होने से उसमें सवार तीन व्यक्तियों में से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो घायल हैं।
सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स घटनास्थल पर पहुंची, पुलिस ने घायलों को कर्णप्रयाग चिकित्सालय में भर्ती कराया। यह हादसा रोहेड़ा से कर्णप्रयाग की ओर आते समय आदिबदरी से 6 किलोमीटर की दूरी पर हुआ है।
कार में तीन लोग सवार थे, जिसमें से घायल कृपाल सिंह (56 वर्ष) पुत्र जीत सिंह उम्र ग्राम रंडोली की कर्णप्रयाग चिकित्सालय ले जाते समय मौत हो गई। जगदीश लाल पुत्र स्वारु की हालत गंभीर बताई जा रही है जबकि वाहन चालक मोहन भण्डारी (42 वर्ष) पुत्र बचन भण्डारी की हालत खतरे से बाहर है।