उत्तराखंड

जोशी ने मसूरी मॉल रोड की सतह सुधारीकरण योजना का किया शिलान्यास

देहरादून। प्रदेश के कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी(State Agriculture and Farmers Welfare Minister Ganesh Joshi) रविवार को मसूरी पहुंचे। जहां मंत्री जोशी ने मसूरी में लगभग ढाई किलो मीटर लंबी माल रोड के लिए मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण और कार्यदायी संस्था उत्तराखंड लोक निर्माण विभाग द्वारा रु. 677.08 लाख की माल रोड़ की सतह सुधारीकरण के कार्य का विधिवत रूप से शिलान्यास किया गया। गौरतलब है कि माल रोड की सतह ऊपर होने के कारण बरसात का पानी होटलों और दुकानों में जाने के कारण व्यापारियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। जिसका व्यापारियों की परेशानियों दृष्टिगत मंत्री गणेश जोशी ने अपने वायदे को पूरा करते हुए आज योजना का शिलान्यास किया गया है। लगभग पौने सात लाख करोड़ रुपये की लागत से इस योजना को कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग द्वारा किया जाना है। जिसका लक्ष्य 30 अप्रैल तक लक्ष्य रखा गया है। इस अवसर पर मंत्री जोशी ने कहा कि व्यवसायियों को काफी लंबे समय से इस समस्या से परेशान थे उन्होंने कहा बरसात में व्यवसायियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। मंत्री जोशी ने कहा हमने यह भी सुनिश्चित किया है कि बार-बार बिजली, पानी के लिए लाइन खोदी दी जाती है। इसके लिए सर्विस लाइन का प्रावधान किया है। ताकि सड़क बनने के बाद सड़क में टूट-फूट ना हो। मंत्री जोशी ने कहा मॉल रोड मसूरी का हृदय है। जो भी पर्यटक मसूरी आता है वह माल रोड जरूर घूमता है। जोशी ने कहा 147 करोड़ की मसूरी के लिए जो पेयजल योजना है वह मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट है जिसका मार्च तक कार्य पूरा किया जाएगा और उससे मसूरी में पेयजल की समस्या से निजात मिलेगी। इसके अलावा मंत्री ने कहा मसूरी की जो सीवर लाइन वंचित रह गई है उसके लिए अलग से 43 करोड भी स्वीकृत हो चुके हैं, जिसमे 10 करोड़ की प्रथम किस्त जारी हो चुकी है और कार्य तेज गति से चल रहा है। मंत्री जोशी ने कहा आने वाले समय में मसूरी के समुचित विकास मेरी प्राथमिकता है इसी प्रकार सुवाखोली में 33 केवी की बिजली घर बनाने जा रहे हैं । उन्होंने कहा अभी हमने जॉर्ज एवरेस्ट का सुंदरीकरण किया है। मंत्री जोशी ने कहा कि मेरी पूरी कोशिश है आने वाले समय में मसूरी हमारे प्रदेश के नंबर एक पर्यटक स्थल बने इस दिशा में लगातार कार्य किया जा रहा है। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष राकेश रावत, पूर्व मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button