उत्तर प्रदेशशिक्षा

वालिया ग्लोबल एकेडमी का वार्षिकोत्सव संपन्न।

बिजनौर – ( नजीबाबाद ) वालिया ग्लोबल ऐकेड‌मी में वार्षिक उत्सव पर ‘संस्कृति संगम’ का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्र छात्राओं को भारतीय संगीत, नृत्य, कला और संस्कृति से जोडना है। उप जिलाधिकारी नजीबाबाद शैलेन्द्र कुमार सिंह ने कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्या अनिता सिवाच, प्रबंध समिति रमाकांत वालिया, कमलकांत वालिया, रुचिका वालिया, इन्दू वालिया, अश्विन वालिया, जानवी वालिया, चौधरी ईशम सिंह आदि अतिथियों के द्वारा सरस्वती मां के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित करके किया। इसके उपरांत कला और संस्कृति के संगम से सराबोर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भव्य आयोजन हुआ। संगीत ग्रुप में शिवम, नैतिक, सार्थक, अरमान, प्रखर आदि के विभिन्न वाद्य मंत्रों का प्रयोग करते हुए शाम को संगीतमय बना दिया। ‘सरस्वती वंदना’ माही, चारु, इशिका, अभ्यान्शी , आराध्या,श्रष्टी आदि ने प्रस्तुत की। ‘वेस्टर्न डांस’ में नर्सरी कक्षा के नन्हें बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। *पंजाबी देशी नृत्य’ में एलकेजी के अथर्व, सर्वज्ञ, शिवांगी, निया अथर्व ने भगंडे का तड़का लगाया। ‘उत्सव डांस’ में कक्षा दो के कृष्णा, तरंग, मनन, संस्कृति, हरकीरत आदि ने शानदार प्रस्तुति दी। ‘एक दिया बाती के माध्यम से यूकेजी के विहान, जीविका, अवनि, अम्मार, जग्गी ने भारतीय संस्कृति की झलक प्रस्तुत की। भारतीय संस्कृति के विशाल महाकाव्य ‘महाभारत’ के माध्यम से सिद्धांत, शुभ,दक्ष पाल प्रतिष्ठा, आद्‌विक, ईशानी सिंह, ईशान आदि ने महिला सशक्तिकरण को दर्शाया। ‘प्रयागराज’ कार्यक्रम में संस्कृतियों के संगम की अनोखी छटा प्रस्तुत की गयी। डांडिया रास, जोगा, घूमर नृत्य, राजा परीक्षित, कली कल्कि, लावनी डांस आदि कार्यक्रमों में भारतीय कला, संस्कृति एवं विरासत की छाप स्पष्ट दिखाई दी। काली कल्की में कलयुग का आगमन एवं बुराइयों पर अच्छाई की जीत जिसमें मुख्य रूप से मौत, घमंड, पाप, झूठ, कपट, क्रोध, अत्याचार, ईर्ष्या का दमन बड़े ही सुंदर तरीके से प्रस्तुत किया गया जिसे मुख्य अतिथि एवं उपस्थित दर्शकों ने सराहना की इस कार्यक्रम में तनिष्का सिंह, प्रियांशी, सारिका सिंह, सिद्धि हंसा, दक्ष, नामदेव, दिव्यांश, ऋषि, सिद्धांत डौढवाल, दक्षपाल सार्थक, शिवांगी पाल, अनिका गोयल आदि ने मनमोहन प्रस्तुति की इस अवसर पर 2024-25 के विद्यालय के बोर्ड परीक्षाओं में बेहतरीन अंक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र छात्राओं कक्षा 10 – सिद्रानूर, अर्शी ईशान रईस, अवनी राजपूत, मयंक कर्णवाल, शौर्य कुमार, इलमा, शीस रिजवी, दक्ष नामदेव, उन्नति, भूमिका, यशी तोमर, पंखुड़ी गुप्ता प्लाकक्षा रस्तोगी, प्रभगुण कक्षा-12-उज्ज्वल अग्रवाल, राघव वालिया, अनामिका सिंह अवनी एवं पियूष शर्मा को सम्मानित किया गया। इसी अवसर पर कक्षा नर्सरी से 12 वीं तक के टॉप स्कॉलर, केयरिंग क्लासमेट, दा मोस्ट रेगुलर, मोस्ट आर्टिस्टिक, बेस्ट ग्रुम्ड, आदि अवार्ड देकर सम्मानित किया इस अवसर पर मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी शैलेन्द्र सिंह एवं पुलिस क्षेत्र अधिकारी नितेश प्रताप सिंह ने कार्यक्रम की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि कार्यक्रम कला और संस्कृति से भरपूर और प्रेरणादायक था। ऐसे कार्यक्रम बच्चों को भारतीय संस्कृति और कला से परिचित कराते हैं।कार्यक्रम में पधारे उपजिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह और सी ओ नितेश प्रताप सिंह ने छात्र छात्राओं की शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुति की सराहना की और विद्यालय परिवार को संस्कृति संगमा के आयोजन पर बधाई दी। अनिता सिवाच,विद्यालय की प्रधानाचार्या ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए कहा कि विद्यालय निरंतर प्रगति पथ पर आगे बढ़ रहा है और प्रत्येक वर्ष शिक्षा के क्षेत्र में सफलता के सोपान अर्जित कर रहा है। आगामी वर्षों में विद्यालय सफलता की नई ऊचाइ‌यों को छुएगा विद्यालय की प्रबंध समिति की ओर से कमलकांत वालिया, रमाकांत वालिया, इंदु वालिया और रुचिका वालिया ने स्कूल टीम को सुंदर वार्षिक उत्सव आयोजन के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी एवं आये हुए अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर विद्यालय परिवार और नगर के गणमान्य व्यक्ति बड़ी संख्या में उपस्थित रहे जिसमें मुख्य रूप से डॉ एलएस बिष्ट, डॉ ए के मित्तल, डॉ संदीप अग्रवाल,डा राखी अग्रवाल, साहित्यकार जितेंद्र कक्कड़, इंद्रदेव भारती,कवि प्रदीप डेजी, चौधरी ईशम सिंह, नितिन कश्यप, मोहित कर्णवाल, मा कुमुद कुमार, तेजस्वी दीक्षित मेहुल अग्रवाल, रवि शास्त्री, रुचि वालिया, तनीषा अग्रवाल, चंचल चावला, रश्मि अवस्थी, शुभम पांडे, सोनिका ,हरप्रीत कौर, शुभम भारद्वाज, कार्तिक हलधर, हार्दिक, सरिता कपूर, सुशील राजपूत, रविंद्र काकरान, विनीत राणा, राकेश शर्मा, लव तलवार, छत्रपाल सिंह, योगेंद्र सिंह, मनवीर सिंह, राशू शर्मा, सहित बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राओं के अभिभावकों एवं शहर के गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button