देहरादून। टिहरी जिले के नरेंद्रनगर में मंगलवार को दर्दनाक हादसा हो गया। आगराखाल-कुसरेला मार्ग पर सलडोगी के पास एक अल्टो कार खाई में गिर गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना पूर्वाह्न करीब 11.30 बजे की है। कार में तीन लोग ही सवार थे। तीनों लोग आगराखाल से कखील गांव जा रहे थे। तभी सलडोगी के पास अचानक कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ ढालवाला की टीम घटनास्थल पहुंची। दुर्घटना में कार में सवार तीनों लोगों की मौत हो गई। तीनों मृतक टिहरी जिले के रहने वाले थे। मृृतकों में दीवान सिंह पुत्र सुन्दर सिंह (52) निवासी ग्राम फकोट, सतीश सिंह पुत्र जगत सिंह (37) निवासी ग्राम कसमोली व कुँवर सिंह पुत्र शेर सिंह (57) निवासी ग्राम आगराखाल शामिल थे।
Related Articles
Check Also
Close