उत्तर प्रदेशदुर्घटना
हार्ट अटैक से BLO की मौत।

बिजनौर – ( धामपुर ) मोहल्ला बाड़वान के बूथ संख्या 97 पर तैनात बीएलओ शोभा रानी (56) की हृदय गति रुकने से मौत हो गई। मधुमेह से पीड़ित बीएलओ दो-तीन दिनों से तबीयत खराब होने के बाद भी एसआईआर के काम में लगी थी। हालांकि अधिकारियों ने काम की वजह से तनाव की बात को नकारा है। कृपाल सैनी ने बताया कि उनकी पत्नी शोभा रानी बीमार चल रही थीं। लेकिन जब से एसआईआर प्रक्रिया शुरू हुई तब से काम का दबाव बढ़ गया था। देर रात तक बीएलओ कार्य में लगी रहती थीं। शनिवार सुबह शोभा रानी की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। जहां से उनकी हालत गंभीर देखते हुए मुरादाबाद रेफर कर दिया। जहां लगभग साढ़े 11 बजे दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई। घटना के बाद परिवार में भारी शोक है। मृतका के एक पुत्री व पुत्र है।



