उत्तराखंडदेहरादूनराष्ट्रीय

दिल्ली में विस्फोट के बाद Uttarakhand में अलर्ट

देहरादून। नई दिल्ली में देर शाम विस्फोट के बाद राज्य में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हाई अलर्ट के निर्देश दिए। राजधानी देहरादून में भी देर रात पुलिस ने आने-जाने वाली सभी वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी है। वहीं बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और सभी चौक चौराहों पर पुलिस चौकन्ना हो गई है सभी यात्रियों को जांच के बाद ही भेजा जा रहा है। राज्य और जिलों की सीमा के साथ ही संवेदनशील इलाकों में सतर्कता बरती जा रही है। एडीजी लॉ एंड ऑर्डर वी. मुरुगेशन ने कहा है कि पूरे राज्य में हाई अलर्ट किया गया है। सभी पुलिस कप्तानों को विशेष सतर्कता के निर्देश दिए गए है। संदिग्धों की चेकिंग की जा रही है। बताया गया है कि राज्य के सभी जनपदों में सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत अंतरराष्ट्रीय और अंतरराज्यीय सीमाओं, संवेदनशील स्थलों, धार्मिक स्थलों, बाजारों, बस अड्डों, रेलवे स्टेशनों, मॉल और भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। सभी जिला प्रभारियों एवं पुलिस अधिकारियों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने, गश्त व चेकिंग बढ़ाने, किसी भी संदिग्ध गतिविधि की त्वरित सूचना और सोशल मीडिया की लगातार मॉनीटरिंग कर कार्रवाई करने के निर्देश गए है। दिल्ली में हुए विस्फोट में अब तक 13 लोगों की मौत व 30 लोग घायल बताये जा रहे है। सभी घायलों का एलएनजेपी अस्पताल में इलाज चल रहा है। विस्फोट कार जिसका नम्बर एचआर26सीई7674 है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button