उत्तराखंडदेहरादून

पोखरी में 19वां हिमवंत कवि चन्द्र कुँवर बर्त्वाल मेले का वन एवं पर्यावरण मंत्री सुबोध उनियाल ने किया उद्घाटन

चमोली ( प्रदीप लखेड़ा )
25 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक पोखरी में आयोजित 19वां हिमवंत कवि चन्द्र कुँवर बर्त्वाल खादी पर्यटन किसान विकास मेला का शुभारंभ शनिवार को प्रदेश के वन एवं पर्यावरण मंत्री सुबोध उनियाल द्वारा किया गया। मेले की शुरुआत ब्लॉक स्तरीय विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी व आकर्षक रैली निकालकर की गई, जिसमें स्थानीय लोगों ने भी उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।इस अवसर पर जिला युवा कल्याण अधिकारी तथा युवा कल्याण अधिकारी पोखरी के निर्देशन में महिला मंगल दलों व स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। बच्चों की देशभक्ति, लोक संस्कृति और पर्यावरण संरक्षण पर आधारित प्रस्तुतियों को उपस्थित जनमानस ने खूब सराहा।
कार्यक्रम के दौरान चिपको आंदोलन की प्रणेता एवं विश्व प्रसिद्ध पर्यावरण प्रेमी स्व. गौरा देवी को भावपूर्ण श्रद्दांजलि दी गई। ग्राम पंचायत देवर की महिला मंगल दल ने गौरा देवी के जीवन और उनके पर्यावरण संरक्षण के संदेश पर एक प्रभावशाली प्रस्तुति दी, जिससे कार्यक्रम स्थल पर मौजूद सभी लोग प्रभावित हुए। इसी दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री राजेन्द्र भण्डारी ने क्षेत्र की महत्वपूर्ण समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए नागनाथ क्षेत्र में डीएफओ कार्यालय खोलने और यहां की सड़कों के सुधार का मुद्दा मंत्री के समक्ष रखा।
मुख्य अतिथि वन एवं पर्यावरण मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि ऐसे मेले हमारी संस्कृति, हस्तकला और स्थानीय आजीविका के संवर्धन के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण के लिए भी अत्यंत आवश्यक हैं। उन्होंने कहा कि वन एवं पर्यावरण की सुरक्षा जनभागीदारी से ही संभव है। राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्रों की उन्नति के लिए लगातार कार्य कर रही है और यहां की जनता की हर संभव मदद की जाएगी। सप्ताह भर चलने वाला यह मेला क्षेत्र की सांस्कृतिक, आर्थिक और पर्यटन संभावनाओं को मजबूती देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button